तीर्थ क्षेत्र गिरनार जी पर जैन समाज ने किया आंदोलन धरने पर बैठे जैन समाज के लोग तहसीलदार को सौपा ज्ञापन

0
104

भिंड नगर में विराजमान सभी दिगंबर संतो के आशीर्वाद से सकल दिगंबर जैन समाज के सभी भाईयो ,बहनों साधर्मी जन ,धर्म प्रेमी बंधुओ ने दिनांक 17 दिसम्बर को गिरनार बचाओ आंदोलन जिसके तहत दिल्ली में विश्व विश्व जैन संगठन के अध्यक्ष संजय जैन की अगुवाई में आयोजित किया गया, जिसमे सकल जैन समाज के द्वारा एक आक्रोश रैली निकाली गयी जो की धनवंतरी कंपलेक्स से प्रारम्भ होते हुई बतासा बाजार सदर बाजार पुस्तक बाजार भूता बाजार बगला बाजार गोल मार्केट होती हुई धनवंतरी परिसर पहुंच कर सकल जैन समाज एवं मुनि श्री विनय सागर जी महाराज एवं छुलक श्री
विदेय सागर जी महाराज ने किया धरना प्रदर्शन , धरना स्थल पर पहुंचे तहसीलदार सकल जैन समाज ने तहसीलदार को सौपा ज्ञापन

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here