टी.के. विद्यार्थी बने जबलपुर रेंज के डीआईजी

0
111

दो बार राष्ट्रपति वीरता पुरस्कार से हैं सम्मानित

छतरपुर निवासी हैं श्री विद्यार्थी

(रत्नेश जैन / राजेश रागी बकस्वाहा)

छतरपुर । तेजतर्रार आईपीएस अफसर के रूप में पहचान बना चुके श्री तुषार कांत विद्यार्थी को मप्र शासन ने जबलपुर रेंज का उप पुलिस महानिरीक्षक (डीआईजी) बना कर भोपाल से जबलपुर स्थानांतरित किया।इसके पहले भी श्री विद्यार्थी जबलपुर में वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक रह चुके हैं।जबलपुर रेंज के वर्तमान डीआईजी श्री आरएसएस परिहार को भोपाल स्थानांतरित किया गया है।
उल्लेखनीय है कि श्री विद्यार्थी दो बार राष्ट्रपति वीरता(शौर्य) पदक एवं अन्य विशिष्ट पुरस्कारों से सम्मानित हो चुके हैं। श्री विद्यार्थी जिस भी जिले में एसपी रहे हैं, अपराधों के नियंत्रण तथा जनहित में अनेक अभिनव अभियानों और योजनाओं के सफल क्रियान्वयन के लिए प्रशंसित हुए हैं। निवाड़ी एसपी रहते हुए श्री विद्यार्थी के निर्देशन में त्वरित रूप से की गई कार्यवाहियों के परिणाम स्वरूप सीएम हेल्पलाइन शिकायत निवारण में निवाड़ी जिले को प्रदेश भर में पहला स्थान प्राप्त हुआ था।
ज्ञातव्य है कि श्री टीके विद्यार्थी इसके पहले सीएसपी एडीशनल एस पी तथा एसएसपी के रूप में भी जबलपुर में अपनी सेवाएं सफलतापूर्वक दे चुके हैं।

🙏 वरिष्ठ पत्रकार राजेश रागी/ रत्नेश जैन बकस्वाहा

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here