तिजारा में चल रही आर्ट ऑफ थिंकिंग पर आर्यिका वर्धस्व नंदनी माताजी की कक्षा सकारात्मक सोच प्रतिकूलता में अनुकूलता का अनुभव करा सकती है

0
24

चन्द्रप्रभु अतिशय क्षेत्र देहरा तिजारा की पावन धरा पर वर्षायोगरत आचार्य श्री वसुनंदी महाराज की सुशिष्या आर्यिका वर्धस्व नंदनी माताजी आर्ट ऑफ थिंकिंग विषय पर कक्षाओं का आयोजन कर जीवन के सूत्र प्रतिपादित कर रही है।
शुक्रवार को उन्होंने कहा की व्यक्ति की सकारात्मक सोच प्रतिकूल परिस्थितियों में भी अनुकूलता का अनुभव करा सकती है। संसार में कुछ भी शाश्वत नहीं है यह एक सार्वभौमिक सत्य है। जो कुछ भी व्यक्ति को दिख रहा है वह सब नष्ट होने वाला है सत्यता यह है कि व्यक्ति के जीवन में सुख या दुख भी हमेशा नहीं रहता। उन्होंने समझाते हुए कहा कि एक मंत्र याद रखना ये सदा नहीं रहेगा जीवन में सुख हो या दुख हो कुछ भी हमेशा रहने वाला नहीं है अतः किसी भी परिस्थिति में घबराना नहीं चाहिए यदि अनित्य भावना को जीवन में उतार लें तो व्यक्ति सुख में फूलेगा नहीं और दुख में कुलेगा नहीं।
नारी सम्मेलन 4 अगस्त को धर्म जागृति संस्थान के राष्ट्रीय प्रचार मंत्री संजय जैन बड़जात्या कामां ने बताया की आर्यिका संघ के सानिध्य व देहरा मन्दिर प्रबन्धकारिणी समिति के तत्वावधान में रविवार 4 अगस्त को नारी सम्मेलन का आयोजन किया जाएगा जिसमे नारी सशक्तीकरण, परिवार समाज व देश निर्माण में नारी का योगदान एवं धर्म प्रभावना में नारी का महत्व विषय पर विस्तृत मंथन होगा। अध्यक्ष मुकेश जैन के अनुसार इस अवसर पर नारियों का सम्मान व कई प्रतियोगिताओं का आयोजन भी होगा।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here