तीन मुनि संघ का होगा सिलोर नगर मैं अदभुत मिलन प्रवचन केसरी विश्रांत सागर महाराज संघ का

0
3

महावीर कुमार जैन सरावगी जैन गजट संवाददाता नैनवा जिला बूंदी राजस्थान
3 अप्रैल बुधवार 2025
परम पूज्य, प्रवचन केसरी मुनि श्री 108 विश्रांत सागर जी महाराज ससंघ का आज दिनांक 2 अप्रैल 20२५ को लालघाटी से बिहार होकर बैरागढ़ जैन मंदिर में प्रवेश हुआ, वहां पर मुनि श्री के मुखारविंद से शांति धारा की गई मुनि श्री ने भक्तों को संबोधन किया, संबोधन में मुनि श्री ने कहा कि भगवान से प्रार्थना करो कि हे भगवान मेरा अभिषेक करना, पूजन करना ,आहार देना छूट जाए मैं स्वयं भगवान बन जाऊं ,पश्चात मुनि श्री ससंघ का आहार संपन्न हुआ ,दोपहर में लगभग 2:00 बजे बिहार हुआ, रात्रि विश्राम रास्ते में हो रहा है ,प्रातः काल सीहोर की और मंगल विहार होगा वहां पर परमं पूज्य उपाध्याय 108 श्री विनिश्चल सागर जी महाराज ससंघ एवं मुनि श्री 108 विश्रांत सागर जी महाराज ससंघ एवं मुनि श्री 108 प्रवर सागर जी महाराज ससंघ का मंगलमय मिलन होगा एवं एक साथ तीन संघों का सिहोर नगर में मंगल प्रवेश होगा, वहीं पर तीनों संघों का आहार संपन्न होगा,
तीन मुनि संघ का मिलन बहुत ही बड़े पुण्य के अवसर से भक्तों को देखने का सौभाग्य प्राप्त होता है
भक्तों द्वारा पूरे नगर को सजाया जा रहा है जगह-जगह तोरण द्वार रंगोलिया बनाकर मुनि संघ का मिलन होगा कल सुबह
महावीर कुमार जैन सरावगी जैन गजट संवाददाता नैनवा जिला बूंदी राजस्थान

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here