सुप्रसिद्ध जैन भजन गायक श्री अवशेष बेंटिया की माताजी श्रीमति माया बेंटिया जी नही रही

0
105

सुप्रसिद्ध जैन भजन गायक श्री अवशेष बेंटिया एवं पूर्णेश बेंटिया की माताजी श्रीमति माया बेंटिया जी की पिसनहारी तीर्थ में सल्लेखना पूर्वक समाधि मरण हो गया है।
पूज्य निर्यापक श्रमण १०८ श्री अभय सागर जी पूज्य मुनिश्री १०८ संभव सागर सहित मुनिसंघ एवं पूज्य दुर्लभमति माताजी ससंघ के संबोधन के साथ उन्होंने दिनांक 12/3/2024 दिन मंगलवार दोपहर २ बजे उन्होंने अपने नश्वर शरीर का त्याग किया।

विदित हो कि देव शास्त्र गुरु के परम भक्त श्री स्व. अनिल बेटियां जी के सुयोग्य सुपुत्र सुप्रसिद्ध भजन गायककार अवशेष जी जैन को समस्त विश्व में कोन नही जानता । आपको समस्त भारत वर्ष के जैन संतो का मंगल आशीर्वाद प्राप्त है। आपंके द्वारा अभी लगभग 1400 गीत लिखे और म्यूजिक कंपोज किए है
3500 लगभग रिकार्ड किए भजन गाए जा चुके है। आपकी सबसे बड़ी विशेषता है कि आप जब मंच पर अपनी सुमधुर आवाज में भजन बोलना प्रारंभ करते है तो श्रद्धालुगण भाव विभोर हो झूमने लगते है। आप सहज सरल व्यक्तित्व के धनी है जो एक बार आपके संपर्क में आ जाता है आपका ही होकर रह जाता है। एक बार जबलपुर जाना हुआ। आपके विशेष आग्रह पर जब मैं पारस जैन पार्श्वमणि पत्रकार पूरे परिवार के साथ आपके घर आया तो आपके पूरे परिवारजन ने जो प्यार प्रेम अपनत्व हमको दिया उसको जीवन की अंतिम सांस तक नहीं भुला पाऊंगा।
प्रस्तुति
पारस जैन पार्श्वमणि पत्रकार कोटा
राजस्थान

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here