अजमेर 08 नवम्बर,2024, श्री आदिनाथ दिगम्बर जैन सोनीनगर मन्दिर जी में कार्तिक मास की अष्टान्हिका महापर्व के अवसर पर आठ दिवसीय श्री नन्दीष्वर दीप महामंडल विधान का आयोजन प्रारंभ आज प्रातः 7.30 बजे झंडारोहण कैलाषचंद, मनीष, मनोज अजमेरा परिवार द्वारा किया गया जिनका समिति की ओर से अभिनंदन किया गया ।
प्रवक्ता संजय कुमार जैन ने बताया कि हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी कार्तिक मास की अष्टान्हिका महापर्व के अवसर पर मन्दिरजी के नवनिर्मित पाष्र्वनाथ जिनालय में बडे ही सुन्दर श्री नन्दीष्वर महामंडल विधान की सरंचना मयूर, निमेष, षिवांगी, निकिता, प्रिया जैन द्वारा की गयी । महामंडल विधान का मुख्य कलष मांडने पर स्थापित करने का सौभाग्य डाॅ. राजकुमार-सुलोचना गोधा द्वारा तथा चार अन्य कलष निर्मल मंजू गंगवाल, प्रकाष-राजकुमारी पल्लीवाल, लोकेष-मंजू पहाडिया, निर्मल-मुन्नीदेवी गदिया परिवार द्वारा की गयी । डाॅ. राजकुमार गोधा के निर्देषन में सभी महामंडल विधान की पूजा,विधान तथा मंडल विधान पर अर्घ समर्पित कराये गये तथा गोधा जी ने बताया कि 52 जिनालयों की पूजा होगी जिसमें 5616 प्रतिमाओं का अर्घ चढाया जायेगा जिसके अन्तर्गत आज 5 जिनालयों में स्थित 540 जिन प्रतिमाओं की पूजा अर्चना सम्पन्न हुई ।
जिसमें सहयोगी शान्तिलाल पाटनी, मोहनलाल जैन, महावीर जैन, कमल बाकलीवाल, रमेष पाटनी, पवन पाटनी, नवीन कासलीवाल, दीपक दोसी, पारस दोसी, श्याम बडजात्या, विनोद दोसी, सुमेरचंद बज, मनोज कासलीवाल आदि थे ।
आजः प्रातः भगवान आदिनाथ के नित्य नियम अभिषेक व वृहदषान्तिधारा करने का सौभाग्य सुरेन्द्र मित्तल, अषोक-कोकिला अजमेरा परिवार को प्राप्त हुआ ।
प्रवक्ता संजय कुमार जैन ने जानकारी दी कि यह विधान प्रतिदिन 7.30 बजे प्रारंभ होगा जो 15 नवम्बर तक सम्पन्न होगा । तथा प्रतिदिन सांय 6.30 बजे 108 दीपको से महाआरती होगी ।
संजय कुमार जैन प्रवक्ता 9828173258
Unit of Shri Bharatvarshiya Digamber Jain Mahasabha