सोनीनगर जैन मन्दिर का 23वां स्थापना दिवस मनाया गया

0
176

अजमेर 26 अप्रेल 2023 श्री अदिनाथ दिगम्बर जैन मन्दिर सोनीनगर मन्दिर समिति, अजमेर के तत्वावधान में आज सोनीनगर जैन मन्दिर का 23वां स्थापना दिवस बडे ही धूमधाम व हर्षोल्लास के साथ डॉ. राजकुमार गोधा के निर्देषन में मनाया गया ।
प्रवक्ता संजय कुमार जैन व कोषाध्यक्ष कमल बाकलीवाल ने बताया कि आज से 23 वर्ष पूर्व 26 अप्रेल, 2000 को सोनीनगर जैन मन्दिरजी की स्थापना गणिनी आर्यिका 105 श्री सुपार्ष्वमति माताजी के आर्षीवाद से हुई थी । इस अवसर पर आज प्रातः मूलनायक आदिनाथ भगवान के 108 स्वर्ण कलषो से जिनाभिषेक हुये तत्पष्चात वृहदषान्तिधारा करने का सौभाग्य महावीर जैन अनाज वाले, विकास पाटनी, उत्तम पाटनी, शाष्वत गदिया, दिलीप रंजना दोसी आदि को प्राप्त हुआ ।
अध्यक्ष डॉ. राजकुमार गोधा व प्रवक्ता संजय कुमार जैन ने जानकारी दी कि सोनीनगर जैन मन्दिरजी में प्रथम तल पर भी भगवान पार्ष्वनाथ का भव्य जिनालय तैयार हो रहा है जिसमें 48 भक्तामर काव्य को सचित्र वर्णित कर उकेरित किया गया तथा साथ में भगवान पार्ष्वनाथ के 10 भव, विघ्नहारी पार्ष्वनाथ की दो झांकियां भी चित्रित की गई व पूरा मन्दिर मार्बल से सजा हुआ बनाया गया है तथा प्रथम तल पर जाने के लिये लिफट भी लगाई गई है। शीघ्र ही मन्दिरजी का कार्य पूर्ण होकर तैयार हो जायेगा ।
मंत्री रमेष पाटनी व प्रवक्ता संजय कुमार जैन ने जानकारी दी कि आज सुबह भगवान अभिनंदन नाथ का मोक्ष कल्याणक पर्व के अवसर पर मोदक समर्पण पवन अषोक अनिल पाटनी घी वाले परिवार को प्राप्त हुआ व भक्तामर महामंडल विधान कमल-पुष्पा बाकलीवाल परिवार द्वारा कराया गया तथा निर्मल गदिया परिवार की ओर से 48 भक्तामर रिद्वी सिद्वी मंत्रो के साथ दीप प्रज्जवलन किया गया । विधान में डॉ. राजकुमार गोधा, सुलोचना गोधा, कमल बाकलीवाल पुष्पा बाकलीवाल, प्रदीप बडजात्या, शान्तिलाल पाटनी, प्रकाष पल्लीवाल, पवन गोधा, सुमेरचंद बज, उत्तम पाटनी, पिंकी बज, निर्मला पाटनी आदि लोग उपस्थित थे ।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here