सिहोनियां में 22 सितम्बर को 31 फुट की प्रतिमा होगी विराजमान

0
4

जैन तीर्थ पर प्रतिष्ठाचार्य मनोज भैयाजी ने कराया भूमि पूजन,

मुरैना (मनोज जैन नायक) जैन तीर्थ सिहोनियां जी में तीर्थंकर शांतिनाथ भगवान की 31 फुट खड़गासन प्रतिमा स्थापित होने जा रही है ।
प्राप्त जानकारी के अनुसार मुरैना जिला मुख्यालय से लगभग 35 किलोमीटर की दूरी पर ग्राम सिहोनिया में जैन धर्म के अनुआइयों का एक विशाल एवम भव्य जैन मंदिर बना हुआ है । जिसके मुख्य मंदिर जी में 11वीं शताब्दी की भगवान शांतिनाथ जी, भगवान कुंथनाथ जी, भगवान अरहनाथ जी की खड़गासन प्रतिमाएं विराजमान हैं । मुख्य मंदिर जी के साथ ही 6 अन्य मंदिरों में भी जैन तीर्थंकरों की प्रतिमाएं विराजमान हैं । इसके साथ ही भव्य एवम विशाल कमल मंदिर का निर्माण कार्य पूर्ण हो चुका है और पांच मानस्तंभों का निर्माणकार्य प्रगति पर है ।
ऐसे रमणीक, पवित्र, पावन धर्म स्थल पर जैन धर्म के सोलहवें तीर्थंकर भगवान शांतिनाथ की 31 फुट ऊंची खड़गासन प्रतिमा भी स्थापित होने जा रही है । मुख्य मंदिर के बाजू में विशाल भूखंड पर आज शनिवार को शुभ मुहूर्त में प्रतिष्ठाचार्य मनोज जी जैन, अहारजी द्वारा भूमि पूजन कराया गया । जिसमें पुण्यार्जक परिवार जिनेशकुमार महेंद्र कुमार जैन सर्राफ ने अपने परिवार के साथ आधार शिला रखते हुए सभी धार्मिक क्रियाएं संपन्न कराई । बताया जाता है कि पांच फुट की ऊंचाई वाले विशाल चबूतरे पर चार फुट ऊंचाई का अति सुंदर भव्य कमल स्थापित होगा, उक्त कमल के ऊपर 31 फुट की विशाल एवम भव्य प्रतिमा विराजमान की जायेगी । अतिशय क्षेत्र सिहोनिया जी के परम संरक्षक, अम्बाह जैन समाज के अध्यक्ष जिनेश जैन (पूर्व अध्यक्ष, नगर पालिका अम्बाह), महेंद्रकुमार जैन सर्राफ परिवार ने उक्त विशाल एवम भव्य जिन प्रतिमा को स्थापित कराने का संकल्प लिया है और अतिशीघ्र वे अपने संकल्प को पूरा करने की ओर अग्रसर हो रहे हैं ।
ज्ञात हो कि अतिशय क्षेत्र सिहोनियां जी में 22 सितम्बर को वार्षिक मेला एवम महामस्तकाभिषेक के अवसर पर प्रतिमा विराजमान होगी । माह फरवरी 2025 में पूज्य गुरुदेव अभीक्ष्ण ज्ञानोपयोगी आचार्य श्री वसुनंदी जी महाराज के ससंघ पावन सान्निध्य में श्री मज्जिनेंद्र पंचकल्याणक प्रतिष्ठा महोत्सव के तहत कमल मंदिर एवम पंच मानस्तंभ के साथ ही इस प्रतिमा की प्राण प्रतिष्ठा की जायेगी ।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here