श्री दिगंबर जैन यूथ फेडरेशन ने मनाया स्वतंत्रता दिवस

0
98

आत्म स्वतंत्रता के लिए हर पल अलर्ट रहना पड़ेगा: आचार्य श्री प्रमुख सागर महाराज

गुवाहाटी: श्री दिगंबर जैन यूथ फेडरेशन( अंतर्गत श्री दिगंबर जैन पंचायत, गुवाहाटी) के तत्वधान में मंगलवार को विभिन्न कार्यक्रमों के साथ 77 वा स्वाधीनता दिवस मनाया गया। प्रचार प्रसार विभाग के मुख्य संयोजक ओम प्रकाश सेठी ने बताया की आचार्य श्री प्रमुख सागर महाराज ससंग के सानिध्य में सुबह 8:45 बजे समाज के वाइस चेयरमैन महावीर प्रसाद छाबड़ा एवं अध्यक्ष महावीर जैन (गंगवाल)ने ध्वजारोहण किया। तत्पश्चात आचार्य जी ने उपस्थित श्रद्धालुओं को संबोधित करते हुए कहा कि हमारे राष्ट्र की सुरक्षा के लिए सीमा पर सैनिक हर पल अलर्ट रहता है। ठीक उसी प्रकार आपको भी आत्म स्वतंत्रता के लिए हर पल अलर्ट रहना पड़ेगा। आचार्य श्री ने कहा की कोशिश करो कि कषाय के द्वारा पाप बंध न हो। जब देश प्रेम के साथ आत्मा के प्रति आकर्षण बढ़ेगा तभी आत्म स्वरूप की प्राप्ति होगी। इस मौके पर समाज के बच्चों ने सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत कर उपस्थित सभी लोगों का मन मोह लिया। कार्यक्रम को सफलतापूर्वक आयोजन कराने में यूथ के अध्यक्ष सौरभ अजमेरा, कार्याध्यक्ष विकास विनायक्या, आशीष भरतीय, सुशील ठोलिया, भरत बड़जात्या, जितेंद्र पांड्या,
आदि का विशेष संयोग रहा।
इस अवसर पर समाज के गणमान्य लोगों के अलावा काफी संख्या में स्थानीय लोग उपस्थित थे । यह जानकारी समाज के प्रचार-प्रसार विभाग के मुख्य संयोजक ओम प्रकाश सेठी एवं सहसंयोजक सुनील कुमार सेठी द्वारा एक प्रेस विज्ञप्ति में दी गई है ।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here