श्री भारतवर्षीय दिगंबर जैन युवा महासभा ब्रज क्षेत्र आगरा महानगर के सभी युवाओं ने पूज्य गुरुवर मुनि पुंगव श्री सुधा सागर जी महाराज के आगरा मंगल प्रवेश केंद्रीय मंत्री श्री एसपी सिंह बघेल के साथ प्रवेश कराया।

0
114

गुरु जी का मंगल विहार छिपीटोला जैन मंदिर से शुरू होकर नाई की मंडी कचहरी हरी पर्वत चौराहे से होता हुआ एमडी जैन इंटर कॉलेज के प्रांगण में एक विशाल जनसभा में परिवर्तित हुआ गुरुजी के साथ केंद्रीय मंत्री श्री एसपी सिंह बघेल श्री पन्नालाल बेनाडा श्री प्रदीप जैन पीएनसी वरिष्ठ उपाध्यक्ष श्री निर्मल मोठ्या अध्यक्ष महासभा उत्तर प्रदेश एवं मनोज जैन बाकलीवाल व महासभा के समस्त पदाधिकारी श्री अमित जैन सेठिया अध्यक्ष ब्रज क्षेत्र युवा महासभा श्री राहुल जैन महामंत्री श्री निलेश जैन, भूषण जैन, श्री अशीष जैन समस्त कार्यकर्ता उपस्थित थे। सारे शहर में महासभा की बैनर पोस्ट गुरुजी के अभिनंदन की शोभा बड़ा रहे थे। मंगल विहार में बैंड बाजे था महिलाए पुरुष हजारों की संख्या में एकत्रित थे।बाद में महासभा ने आए हुए अतिथियों श्री हुकम जैन काका अध्यक्ष चांद खेड़ी राजस्थान कार्याध्यक्ष जैन राजनैतिक चेतना मंच का अभिनंदन किया

 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here