नवनिर्मित श्री विध्नहर पार्श्वनाथ दि जैन अतिशय क्षेत्र जुन्नी(जैनी) तालुका धर्माबाद जिला नांदेड का महा पंचकल्याणक प्रतिष्ठा महोत्सव 10 अप्रैल से 14 अप्रैल 2025 को संपन्न हो रहा है। यह पंचकल्याणक महोत्सव आचार्य श्री सन्मति सागर जी के सुशिष्य वात्सल्य मूर्ति आचार्य पवित्र सागरजी महाराज एवं मुनिश्री प्रशान्त सागरजी के पावन सानिध्य मे संपन्न होगा ।
यहां पर एक अजैन किसान महिला श्रीमति सुमनबाई विठ्ठलराव होगे के खेत में श्री भगवान पारसनाथ की 7 फिट ,मनोज्ञ , 1400 वर्ष प्राचीन मूर्ति सन् 1997 मे पायी गयी थी। उसने स्वेच्छा से 5000 वर्ग फिट जगह मंदिर के निर्माण को दान दी। श्री भारतवर्षीय दि जैन तीर्थ संरक्षिणी महासभा के राष्ट्रीय अध्यक्ष स्वर्गीय निर्मल कुमारजी सेठी के प्रेरणा से तथा आसपास के जैन भाइयों के व तीर्थ संरक्षिणी महासभा के प्रयास से यहां प्राचीन तीर्थ का जीर्णोध्दार संपन्न हो रहा है । पंचकल्याणक के समय आवास, निवास एवं आने जाने की समुचित व्यवस्था की गई है।यह क्षेत्र धर्माबाद रेलवे-स्टेशन से15 किमी व नान्देड रेलवे-स्टेशनसे 65 कि मी की दूरी पर है।। सभी इस अवसर पर उपस्थित रहकर पुनार्जन
प्राप्त करे ऐसा करबद्ध निवेदन अध्यक्ष कैलाश चंद्र काला 94221 70980 महामंत्री महावीर लोहान्डे986 60275044 ने दी है।
महावीर ठोले छत्रपतीसंभाजीनगर महामंत्री तीर्थ संरक्षिणी महासभा (महा)
Unit of Shri Bharatvarshiya Digamber Jain Mahasabha