राजेश जैन दद्दू
इंदौर
जुझारू और कर्मठ, सहज व सरल व्यक्तित्व इंदौर जैन समाज के रत्न मनोहर झांझरी को राष्ट्रीय अध्यक्ष मनोनीत होने पर जैन समाज ने हर्ष व्यक्त करते हुए दिगंबर जैन समाज के वरिष्ठ समाजसेवी डॉ जैनेन्द्र जैन महावीर ट्रस्ट के युवा अध्यक्ष अमित कासलीवाल सुशील पांड्या हंसमुख गांधी टीके वेद सुभाष काला भुपेंद्र जैन आदि समाज जन ने बहुत बहुत बधाई दी। फेडरेशन के मिडिया प्रभारी राजेश जैन दद्दू ने बताया कि झांझरी साहब फेडरेशन के ऐसे सिपाही हैं कि वे किसी महत्वपूर्ण पद पर न रहते हुए भी जब भी मिलते थे, अथवा टेलीफोनिक वार्ता करते तो नए ग्रुप खोलने व निष्क्रिय ग्रुपों को सक्रिय करने हेतु प्रेरित किया करते थे।
उनमें फेडरेशन की प्रगति के प्रति जो आसक्ति थी वह वास्तव में सदैव प्रेरणास्पद है।
किन्तु झांझरी साहब सदैव ही फेडरेशन के प्रति अपनी निष्ठा प्राथमिकता पर रखते रहे हैं।
कोर कमिटी की शिरोमणि संरक्षिका पुष्पा कासलीवाल की पारखी नजर
उनकी अनुकरणीय सेवाओं पर पड़ी, और मनोहर झांझरी को राष्ट्रीय अध्यक्ष की घोषणा की ।
Unit of Shri Bharatvarshiya Digamber Jain Mahasabha