!! श्री आदिनाथायनमः !!
श्री मज्जिेन्द्र पार्ष्वनाथ जिनबिम्ब पंचकल्याण महोत्सव समिति
अन्तर्गत श्री आदिनाथ दिगम्बर जैन मन्दिर समिति
सेठ भागचंद सोनी नगर, फायसागर रोड, अजमेर
सोनीनगर पंचकल्याणक महोत्सव के कार्यक्रम की वात्सल्य आमंत्रण पत्रिका का हुआ विमोचन
आचार्य विवेकसागरजी महाराज ससंघ का हुआ भव्य मंगल प्रवेष
अजमेर 23 जनवरी, 2024 श्री आदिनाथ दिगम्बर जैन मन्दिर सोनीनगर मन्दिरजी में भव्य पंच कल्याणक प्रतिष्ठा महोत्सव के प्रचार संयोजक संजय कुमार जैन व प्रवक्ता कमल गंगवाल ने जानकारी दी कि आगामी 28 जनवरी से 2024 से श्री मज्जिेन्द्र पार्ष्वनाथ भगवान का प्रांरभ होने जा रहा है जिसमंे पंचकल्याणक की सभी कार्यक्रम कराने हेतु आचार्य 108 विवेकसागरजी महाराज का भव्य मंगल प्रवेष आज पार्ष्वनाथ जैसवाल जैन मन्दिर केसरगंज से बैण्ड बाजे जुलूस के साथ प्रारंभ होकर सोनीनगर जैन मन्दिर पहुंचा जहां पर सकल जैन समाज द्वारा अध्यक्ष डॉ. राजकुमार गोधा के सान्निध्य में महाराजश्री की भव्य आगुवानी की गयी । तत्पष्चात आचार्य विवेकसागरजी महाराज का पंचकल्याणक हेतु मंगल आर्षीवाद दिया गया ।
मुख्य संयोजक मनोज अजमेरा ने बताया कि आज मंगलाचरण कार्यक्रम के दौरान पंचकल्याणक हेतु बने इन्द्र -इन्द्राणियों व महामंडलेष्वर, सौभाग्यवती सभी पात्रों का शान्तिदेवी, दीपक-चंदा दोसी, सीमा, रचित, रिषभ, आषी दोसी परिवार द्वारा साफा, दुपटृा, तिलक लगाकर अभिनंदन किया गया ।
अध्यक्ष डॉ. राजकुमार गोधा ने आयोजित सवंाददाता सम्मेलन में पंचकल्याणक के महत्व व छः दिवसीय कार्यक्रम की विस्तृत जानकारी दी । जिसमें 28 जनवरी 2024 को घटयात्रा, मंडपषुद्वि, ध्वजारोहण, बेदी शुद्वि व रात्रि में इन्द्रसभा गर्भ कल्याणक क्रियायें, तथा हाथी पर सवार होकर महाआरती होगी । 29 जनवरी को नित्य नियम पूजा, आचार्यश्री का प्रवचन, षिखर शुद्वि, चक्रवर्ती की दिग्विजय यात्रा, याज्ञमंडल विधान गर्भ कल्याणक की आन्तरिक क्रियायें, 30 जनवरी को नित्य नियम पूजन, भगवान का जन्म सौधर्म इन्द्र का आसन, जन्मकल्याणक का जुलूस तत्पष्चात पाण्डुलषिला पर भगवान का कलषाभिषेक, रात्रि में महिला मंडल द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रम । दिनांक 31 जनवरी को नित्य नियम पूजन, जन्मकल्याणक पूजा, हवन, जाप्यानुष्ठान, सौधर्म इन्द्र द्वारा अंगूठे से अमृत स्थापना, युवाराज पद स्थापन राजाओं द्वारा भेंट, महाआरती, रात्रि में कमठ का उपसर्ग नाटिका मंचन, 1 फरवरी, को तप कल्याणक पूजन, हवन व जाप्यानुष्ठान, भगवान का आहार, ज्ञानकल्याणक क्रियायें, समवषरण की रचना एवं दिव्य ध्वनि एवं ज्ञान कल्याणक की पूजा, महाआरजी, रात्रि में सांस्कृतिक कार्यक्रम महिला मंडल द्वारा। 2 फरवरी को भगवान मोक्ष कल्याणक , अभिषेक, महाषान्तिधारा भगवान का गुणारोपण, ध्यान एवं मोक्ष गमन एवं मोक्षकल्याणक पूजा एवं विष्वषान्ति महायज्ञ, आचार्य श्री का आषीवर्चन के पष्चात विषाल रथयात्रा, भगवान बेदी में विराजमान एवं वात्सल्य भोज, कलषरोहण एंव षिखर पर ध्वजारोहण, छत्र, चंवर, भामंडल, वांदरवाल एंव जिनवाणी की स्थापना ।
गंगवाल व जैन ने बताया कि 28 जनवरी से 2 फरवरी तक प्रतिदिन प्रातः 8.30 बजे आचार्य विवेकसागरजी महाराज का मंगल उद्बोधन होगा तथा रात्रि में 6.30 बजे महाआरती हाथी पर बैठकर महाआरती घर से पंडाल तक प्रतिदिन होगी । पंचकल्याण के प्रतिष्ठाचार्य पं. कुमुदचंद सोनी, सहयोगी लादूलाल शाह, विषाल जैन, संगीतकार केषव एंड पार्टी भोपाल, नाटयमंच संजय साजन एंड पार्टी, टीकमगढ, मंच संचालन कवि मयूर जैन सागर करेंगें । षिखर पर स्वर्णकलष स्थापना कर्ता प्रतिष्ठाचार्य कुमुदचंद सोनी परिवार व ध्वजारोहणकर्ता उत्तम राजेष पाटनी परिवार, मंडप उदघाटनकर्ता – दीपक दोसी परिवार, मंगल कलष स्थापनाकर्ता परिवार कैलाषचंद मनीष मनोज अजमेरा परिवार आदि ।
आज दीपक दोसी परिवार द्वारा घर घर मंगलाचार कार्यक्रम के तहत आज चांदी की पालकी में श्रीजी को विराजमान कर जुलूस के रूप् में सोनीनगर जैन मन्दिर से दोसी हाउस पर ले जाया गया जहां पर मंगलाचार कार्यक्रम संगीत मंडली द्वारा सम्पन्न हुआ । इसी प्रकार रात्रि में महावीर मयूर जैन परिवार के घर पर सम्पन्न हुआ ।
आयोजित पत्रकार वार्ता में डॉ. राजकुमार गोधा, निर्मल गदिया, प्रदीप पाटनी, कमल बाकलीवाल, बसंत सेठी, मंजू पहाडिया, कमल गंगवाल, संजय कुमार जैन, मनोज अजमेरा, दीपक दोसी, सुनील आदि उपस्थित थे ।