श्री कल्प ध्रुव महामंडल विधान की पत्रिका का विमोचन हुआ

0
19

नैनवा जिला बूंदी 7 अक्टूबर 2024
जैन जैन मुनि श्रुतेशसागर जी महाराज ने शांति वीर धर्म स्थल धर्म सभा को बताया 7 वस्तुएं हैं जीवन में ऐसी है जिनको ग्रहण करने से जीवन की गतिविधियां परिवर्तित हो जाती है
उन्होंने बताया कॉल मित्र धर्म हितकारी मे कौन हूं मेरी शक्ति क्या है मेरा लक्ष्य क्या है
मुनि ने सात वस्तुओं पर प्रवचन देते हुए बताया कि इन वस्तुओं को जीवन में बहुत बड़ा अनुभव और ज्ञान करती है
मेरा लक्ष्य पर मुनि ने बताया कि स्कूल में माता-पिता छोटे बच्चों को अच्छी शिक्षा व संस्कारीत होने के लिए भेजते हैं यह उनका एक लक्ष्य होता है बिना लक्ष्य के पुत्र कभी भी ज्ञानवान व संस्कारी नहीं बन सकता ऐसी सभी वस्तुओं को समय-समय पर परखने से जीवन जीने का बहुत बड़ा आवास मुनि ने होना बताया
मुनि ने यह भी बताया कि रिश्ते गलत फहमी में बिखर जाते हैं संबंध अहंकार आने पर टूट जाते हैं दोनों रिश्तो को संभालना जीवन में बहुत बड़ा काम बताया
पत्रिका विमोचन में
वर्षा योग समिति के प्रचार मंत्री महावीर सरावगी ने जानकारी देते हुए बताया
कल्प ध्रुव मंडल विधान विधानाचार्य कुमुद जी सोनी अजमेर द्वारा संपन्न कराया जाएगा
अशोक जैन अध्यापक शैलेंद्र मारवाड़ा कमल मारवाड़ा महावीर सरावगी नैनवा विनोद बरमूडा मोहन मारवाड़ा नरेंद्र भरनी वाला ज्ञान चंद्र हरसोला पिंकू ठग कैलास हरसोला अशोक हरसोला आदि ने विमोचन किया ने
कल्प ध्रुव मंडल विधान की बोलियां संपन्न हुई
प्रातः काल 8 नवंबर को
झंडा रोहण सैष्टि विमल कुमार अभय कुमार राजेश जैन गुड्डा वाला
शो धर्म इंद्र
विमल कुमार अभय कुमार जैन गुढा वाला नैनवा
धनपति कुबेर
मोहनलाल कमल कुमार जैन मारवाड़ा नैनवा
ईशान इंद्र
, राजेंद्र कुमार अरविंद कुमार जैन पटवारी नैनवा
महेंद्र इंद्र
विनोद कुमार महेंद्र प्रमोद जैन बरमुंडा
विनोद कुमार सुनील कुमार मारवाड़ा इंद्र
शैलेंद्र कुमार अरिहंत जैन मारवाड़ा इंद्र
वर्षा योग समिति के प्रचार मंत्री महावीर कुमार जैन सरावगी नैनवा

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here