श्री दिगम्बर जैन युवा मण्डल, ब्यावर, राजस्थान के तत्वावधान में रविवार को वार्षिक त्रिदिवसिय यात्रा सानंद सम्पन्न हुई

0
21

श्री दिगम्बर जैन युवा मण्डल, ब्यावर, राजस्थान के तत्वावधान में रविवार को वार्षिक त्रिदिवसिय यात्रा सानंद सम्पन्न हुई। यात्रा के मुख्य केन्द्र अलवर जिले में स्थित तिजारा जी व करौली जिले में स्थित महावीर जी रहे।
तिजारा जी जैन मंदिर राजस्थान के अलवर जिले में स्थित है। यह मंदिर आठवें तीर्थंकर भगवान चंद्रप्रभु को समर्पित है। मंदिर का निर्माण 16वीं शताब्दी में हुआ था। मंदिर सफेद संगमरमर से बना है और वास्तुकला का एक उत्कृष्ट उदाहरण है।

संपूर्ण भारत में जैन धर्म के पवित्र स्थानों में से एक मंदिर राजस्थान में ‘श्री महावीर जी’ नाम से प्रसिद्ध है। श्री भगवान महावीर स्वामी का भव्य विशाल मंदिर करौली जिले में स्थित है। यह दिगंबर जैन धर्मावलंबियों की आस्था का प्रमुख केंद्र है। गंभीर नदी के तट पर स्थित इस मंदिर में 24वें तीर्थंकर श्री वर्धमान महावीर जी की मूर्ति विराजित है।
इस मंदिर के निर्माण के पीछे पवित्र कथा है- कोई 400 साल पहले की बात है। एक गाय अपने घर से प्रतिदिन सुबह घास चरने के लिए निकलती थी और शाम को घर लौट आती थी। कुछ दिन बाद जब गाय घर लौटती थी तो उसके थन में दूध नहीं होता था। इससे परेशान होकर एक दिन उसके मालिक चर्मकार ने सुबह गाय का पीछा किया और पाया कि एक विशेष स्थान पर वह गाय अपना दूध गिरा देती थी। यह चमत्कार देखने के बाद चर्मकार ने इस टीले की खुदाई की… खुदाई में श्री महावीर भगवान की प्राचीन पाषाण प्रतिमा प्रकट हुई ।
यह मंदिर प्राचीन और आधुनिक जैन वास्तुकला का अनुपम समागम है, जो प्राचीन जैन कला शैली के बने मंदिरों से अलग है। यह मंदिर मूल रूप से सफेद और लाल पत्थरों से बना है ।
यह तीर्थ राजस्थान के करौली जिले के हिंडौन ब्लॉक में गंभीर नदी के तट पर स्थित है। तट पर निर्मित नदी के किनारे बसा यह तीर्थस्थल दिगंबर जैन श्रद्धालुओं के लिए श्रद्धा का प्रमुख केंद्र है। चंदनपुर महावीरजी मंदिर को तीर्थस्थलों का हृदय कहा जाता है।
श्री दिगम्बर जैन युवा मण्डल के मंत्री राकेश गोधा ने बताया कि 41 श्रद्धालुओं ने यात्रा की। त्रिदिवसिय यात्रा के दौरान मार्ग में आने वाले अन्य दिगम्बर जैन तीर्थस्थल जैसे नारेली, बड़ का बालाजी, जग्गा की बावडी , तिजारा, बसवा भुसावर, श्री महावीर जी, पदमपुरा की यात्रा की । यात्रा में मण्डल के अध्यक्ष रितेश फागीवाला, उपाध्यक्ष अंकुर अजमेरा, मंत्री राकेश गोधा, कोषाध्यक्ष पवन पाटनी, मनोज सोगानी, शरद फागीवाला, सिद्धार्थ फागीवाला, चंचल जैन, कमलेश ठोलिया, मनीष सोनी, जितेन्द्र गदिया, लोकेश रावका, सुधीर पाटनी सहित अनेक महिला एवं बच्चे शामिल थे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here