श्री दिगंबर जैन मंदिर महावीर नगर विस्तार योजना कोटा में दीक्षार्थियों की गोद भराई का कार्यक्रम संपन्न हुआ

0
18
दीक्षार्थियों की गोद भराई सम्पन्न-
कोटा- दिनांक 23 अगस्त 2024 शक्रवार              श्री महावीर दिगम्बर जैन मन्दिर, महावीर नगर विस्तार योजना, कोटा में 12 नवम्बर से 15 नवम्बर 2024 तक सी.बी.डी. ग्राउण्ड, दिल्ली में होने जा रही भव्यातिभव्य जैनेश्वरी दीक्षाओं के दीक्षार्थियों की गोदभराई सानन्द सम्पन्न हुई, गणाचार्य श्री 108 विरागसागर जी के परम प्रभावक शिष्य परम पूज्य भावलिंगी संत श्रमणाचार्य श्री 108 विमर्शसागर जी महाराज के पावन आशीर्वाद से दीक्षानायिका विशु दीदी सहित 13 दीक्षार्थियों की दीक्षा होने जा रही है, कार्यक्रम का शुभारंभ  अंजलि जैन के द्वारा मंगलाचरण से किया गया, मंदिर समिति के अध्यक्ष सिद्धार्थ जैन एवं महामंत्री पारस जैन ने बताया  दीक्षा के पूर्व गोद भराई का  कार्यक्रम के अंतर्गत 23 अगस्त दिन शुक्रवार को प्रातः 07:30 बजे से श्री महावीर दिगम्बर जैन मन्दिर, महावीर नगर विस्तार योजना में गोद भराई सम्पन्न हुई, जिसमें सकल जैन समाज ने सहभाग लिया, इस बीच दीक्षार्थी बहन विशु दीदी के द्वारा सभामध्य उद्बोधन दिया गया उद्बोधन के मध्य दीदी द्वारा जैन-सिद्धान्तानुरूप सभी से क्षमायाचना की गई, एवं सकल समाज के लिए दीक्षा में सम्मिलित होने हेतु आमंत्रण दिया गया, कार्यक्रम के मध्य
ज्योति डूंगरवाल के द्वारा संक्षिप्त उद्बोधन दिया  और बताया  कि  आचार्य विमर्श सागर जी महाराज  का विशेष आशीर्वाद हम सभी  पर रहता है आज उनकी कृपा की वजह से आज इतना बड़ा कार्यक्रम दीक्षा का होने जा रहा है ,उपरोक्त कार्यक्रम की संयोजना में , उपाध्यक्ष  संजय जेठानिवाल ,  कोषाध्यक्ष ओमप्रकाश,
हुकम चंद  जी हरसोरा ,  विजेंद्र श्रीमाल, कैलाश चंद  जेठानिवाल , महेंद्र लामाबांस,
हेमंत डूंगरवाल , महावीर कमल ध्वज, जम्मू जैन एवं महिला एवं पुरुष सदस्य  उपस्थित रहे एवं समस्त समिति के सहयोग से कार्यक्रम सुनियोजित ढंग से पूर्ण हुआ।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here