श्री दिगम्बर जैन महिला समाज इम्फाल मणिपुर द्वारा 48 दिवसीय णमोकार महामंत्र, भक्तामर पाठ, एवं भगवान शान्ति नाथ के जाप्य 16.2.2024 को होंगे समापन

0
71

इम्फाल मणिपुर में फैली अशांति अराजकता से पुनः शांति व समृद्धि के पथ पर मणिपुर अग्रसर हो इसी भावना को भाते हुए श्री दिगम्बर जैन महिला समाज इम्फाल द्वारा श्री दिगम्बर जैन मन्दिर इम्फाल मणिपुर में 48 दिवसीय णमोकार महामंत्र पाठ , भक्तामर पाठ ,व शांतिनाथ भगवान के जाप्य साज सज्जा के द्वारा गत 31 .12.2023 से प्रारम्भ होकर 16.2 .2024 तक अनवरत चलेंगे यह जानकारी समाज सेवी ज्ञानू जी पहाड़िया इम्फाल द्वारा अवगत करायी गई कार्यक्रम में प्रातः 5.45 पर श्रीजी का अभिषेक ,शांतिधारा, अष्टद्वव्यों से पूजन आदि की क्रियायें होने के पश्चात महामंत्र का पाठ प्रारम्भ होता है इस धार्मिक आयोजन में समाज की महिलाओं का पूर्ण जोश के साथ योगदान रहता है उक्त कार्यक्रम में वाद्य यंत्रों के साथ होने वाले आयोजन में श्री मन्दिर जी में प्रातः का वातावरण ऐसे लगता है जैसे श्रावक साक्षात अकृत्रिम चैत्यालय में बैठ कर प्रभु की भक्ति कर रहे हो

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here