फागी संवाददाता
जयपुर शहर में भट्टारक जी की नसियां के तोतूका सभागार में श्री भारतवर्षीय दिगम्बर जैन महासभा का राष्ट्रीय अधिवेशन एवं केंद्रीय कार्यकारिणी की मिटिंग अनेक आयोजनों के द्वारा सम्पन्न हुई, कार्यक्रम में जैन महासभा के प्रतिनिधि राजाबाबू गोधा ने शिरकत करते हुए कहा कि यह कार्यक्रम में धर्म संरक्षणी महासभा राजस्थान के अध्यक्ष श्री कमलबाबू जैन के दिशा निर्देश में सम्पूर्ण कार्यकारिणी की अगुवाई में विभिन्न आयोजनों के साथ सम्पन्न हुआ, कार्यक्रम में सर्व प्रथम महासभा के राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री गजराज गंगवाल की अगुवाई में सभी पदाधिकारियों के द्वारा झंडारोहण कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया, बाद में सभी केंद्रीय पदाधिकारियों को बेन्ड बाजों के साथ तोतूका सभागार ले गया जहां पर सभी केंद्रीय पदाधिकारियों एवं राजस्थान प्रदेश के पदाधिकारियों ने सामूहिक रूप से जयकारों के साथ चित्र अनावरण एवं दीप प्रज्वलन किया बाद में पंडित रमेश कुमार गंगवाल ने मंगलाचरण प्रस्तुत किया तथा महासभा राजस्थान के अध्यक्ष श्री कमल बाबू जैन ने सभी केंद्रीय पदाधिकारियों एवं आंगुतक मेहमानों को सम्बोधित करते हुए कहा कि बहुत ही हर्ष की बात है कि आज जयपुर शहर की पावन धरा पर श्री भारत वर्षीय दिगम्बर जैन महासभा के राष्ट्रीय अधिवेशन का होना हमारा सोभाग्य है इस अधिवेशन से सम्पूर्ण भारत वर्ष में हमारी गरिमा बढी है,साथ ही महासभा की गतिविधियों की जानकारी से अवगत कराया गया, कार्यक्रम में स्व.श्री निर्मल कुमार जी सेठी जी के द्वारा समाज के लिए , मंदिरों के लिए किए गए कार्यों की सराहना की गई,सम्पूर्ण भारत वर्ष में समाज को एक मंच पर लाकर समाज को मजबूत करना,जनकल्याणकारी योजनाओं को लागू करना, युवाओं को जोड़ना , मंदिरों के रख रखाव तथा जीर्णोधार के कार्य, पुरातत्व का संरक्षण,आदि अनेक मुद्दों पर चर्चा हुई, जिसका सामूहिक रूप से सभी पदाधिकारियों ने एक मत से समाज को एक मंच पर लाकर जागृति पैदा करना,विभिन्न जन कल्याणकारी योजनाओं को लागू करवाने सहित विभिन्न समस्याओं को दूर करने का संकल्प दोहराया, कार्यक्रम में महासभा के अध्यक्ष गजराज गंगवाल ने अवगत कराया कि जैन समाज के असहाय वर्गो को लाभान्वित करने के लिए हम कृत संकल्प है,संस्था के पास धन की कोई कमी नहीं है,आप संस्थाओं के माध्यम से हमें अवगत करायें,महासभा के महामंत्री प्रकाश बड़जात्या ने अवगत कराया कि आज के एजेंडे में मुख्य रूप से अक्षम लोगों को आगे बढ़ाया जायेगा,उनके सर्वांगीण विकास हेतु लघु उद्योग व्यवस्था चालू की जायेगी, महासभा के रमेश जैन तिजारिया ने अवगत कराया कि युवाओं को एकजुट करने की शक्त जरूरत है ताकि राजनीति क्षेत्र में भी उनको बढ़ने का मौका मिलेगा, महासभा के धर्मचंद पहाड़िया ने अवगत कराया कि महासभा के द्वारा संपूर्ण भारत वर्ष में करीब 700 मंदिरों का जीर्णोद्धार कराया गया है तथा राजस्थान में सबसे ज्यादा 150 मंदिरों का जीर्णोद्धार किया गया है आगे भी हम पुरातत्व के मंदिरों के संरक्षण हेतु कार्य कर रहे हैं।महासभा के प्रतिनिधि राजाबाबू गोधा ने अपने उद्बोधन में कहा कि दिल्ली में महासभा का अपना कार्यालय होना चाहिए,कार्यालय पर कंट्रोलर बिठाने की सख्त जरूरत है ताकि हम अपनी समस्याओं से केन्द्रीय समिति को अवगत करा सकें, गोधा ने महासभा के अध्यक्ष महोदय गजराज गंगवाल को अवगत कराया कि सम्पूर्ण भारत वर्ष में हर स्टेट पर एवं हर जिला मुख्यालय पर महासभा की ईकाईयां गठित की जावे ताकि समाज को जागरूक किया जा सके, समाज को सम्पूर्ण गतिविधियों की जानकारी प्राप्त हो सके,इसी कड़ी में कार्यक्रम में महासभा की तीर्थ जीर्णोधार पत्रिका का विमोचन एवं जैन समाज की 130 वर्ष सबसे पुरानी पत्रिका जैन गजट का भी सभी पदाधिकारीयों द्वारा विमोचन किया गया।उक्त कार्यक्रम में समिति के पदाधिकारीयों में राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री
गजराज गंगवाल, राष्ट्रीय महामंत्री श्री प्रकाश बड़जात्या चैनई, राष्ट्रीय कार्याध्यक्ष
रमेशचंद जैन तिजारिया
तीर्थ संरक्षणी के राष्ट्रीय कार्याध्यक्ष धर्मचंद पहाड़िया एन. के .जैन महामंत्री तीर्थ संरक्षिणी , महामंत्री सुरेंद्र कुमार बडजात्या उगरियावास वाले,राजेंद्र शाह उदयपुर, सभाष पाटनी, सुंदर लाल डागरिया, महासभा के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष विकेश मेहता बांसवाड़ा,दिल्ली से डाक्टर निर्मल जैन, सुमित जैन, विकास जैन, अशोक चूड़ीवाल गुवाहाटी, ज्ञानचंद जैन रायपुर, कैलाश रारा छत्तीसगढ़, विशिष्ट अतिथि सी .पी .जैन पहाड़िया,शिखर चंद कासलीवाल, स्थानीय संस्थाओं के पदाधिकारी
एन .के .जैन पूर्व न्यायाधीश,
एन. के से.ठी, श्री महावीर जी अतिशय क्षेत्र के अध्यक्ष सुधांशु कासलीवाल, अन्तर्राष्ट्रीय रत्न व्यवसायी विवेक काला, उमरावमल संघी, प्रेमचंद छाबड़ा, प्रसिद्ध वास्तुकार राजकुमार कोठ्यारी,ताराचंद जैन स्वीट कैटरर्स, अशोक जैन अनोपडा बोंली, शाबाश इंडिया के राकेश गोदिका, समाचार जगत के शैलेन्द्र गोधा, अनोखी पत्रिका के मनीष वैद, जैन गजट के शेखर पाटनी, राजाबाबू गोधा फागी,प्रदीप जैन लाला, विनोद जैन कोटखावदा, पत्रकार महासंघों के,उदयभान जैन, महामंत्री राजेंद्र बिलाला, भागचंद बाकलीवाल, वीरेंद्र जैन, विनीत जैन चांदवाड, कमल चंद जैन सेवा,, सुरेश बज, महेंद्र बैराठी, तथा पदम बिलाला,टीकमचंद पाटनी, सुरेंद्र जैन एडवोकेट अजमेर तथा राजीव लाखना, रश्मि कोठ्यारी, विनिता जैन,सहित अनेक गणमान्य नागरिकों सहित धर्म, तीर्थ,श्रुत , महिला, युवा महासभा के सभी पदाधिकारियों, महिला महा सभा ने कार्यक्रम की शोभा बढ़ाते हुए अपनी सहभागिता निभाई, कार्यक्रम में सभी आगंतुक मेहमानों का साफा माला तिलक शाल ओढ़ाकर सम्मान किया गया तथा स्थानीय महासभा के सभी सहयोगियों को कार्यक्रम में सहयोग करने पर सम्मानित किया गया। महासभा के राजेंद्र बिलाला कार्यक्रम कुशलतापूर्वक मंच संचालन किया तथा कमल बाबू जैन ने सभी आगंतुको का आभार व्यक्त किया,समारोह बाद आयोजकों ने शानदार स्वरुचि भोज दिया।
राजाबाबू गोधा जैन महासभा मीडिया प्रवक्ता राजस्थान