श्री 1008 भ. महावीर जी के जन्म कल्याणक महोत्सव की शोभायात्रा का भव्यस्वागत

0
174

श्री १००८ भ. महावीर जी के जन्म कल्याणक महोत्सव की शोभायात्रा में हजारो श्रध्द्दालुओं का भव्यस्वागत में पुष्पवृष्टि , एवं रथ पर विराजमान भ. महावीर जी की प्रतिमा की पूजा , अर्चना , महाआरती अध्यक्ष सुमत लल्ला जैन एवं लल्ला मित्र परिवार ने किया , त्याग , तप , सत्य अहिंसा के शाश्वत प्रतिक भ. श्री महावीर जी के जन्म कल्याणक महोत्सव के अवसर पर श्रद्धालुओं तिलक लगा कर लड्डू, शरबत, मिल्कशेक, आदि का वितरण जैन राजनैतिक चेतना मंच महाराष्ट्र की ओर से स्थान लल्ला निवास झंडा चौक महल नागपुर में किया गया , कार्यक्रम की विशेष सहयोगी संस्थाए भारतवर्षीय दि. जैन महासभा, जैन संगठन मंडल, श्री दि. जैन निःसही संसथान , गोवंश उपयोगीकरण संस्था , एस एल ग्रुप , प्रमुख रूप से जैन सेवा मंडल अध्यक्ष शरद मचाले , महामंत्री विजय जवेरी , दिलीप गाँधी, संतोष ठेकेदार , प्रमोद ढोला, जय मामू , सूरज पेंडारी , अनिल जैन , विमल मोदी, अजय बड़कूर, डॉ सुरेश मोदी , मनीष नथ्थू मामा , प्रकाश मारवटकर, चेतन जैन उपस्तिथ थे इस कार्य को सफल बनाने में संगठनमंत्री डॉ. चन्द्रनाथ भागवतकर , महामंत्री राजेंद्र धुमाल , नाना जी थेरे , प्रदीप कटोलकर, गिरीश विठालकर, महेंद्र शिवनकर , मनीष पिंजरकर, विजय उदापुरकर, मनोज मांडवगडे, किशोर कहाते , चंद्रकांत कटोलकर, डॉ जीतेन्द्र गडेकर , किशोर बेलसरे, सुनील लल्ला, नीरज लल्ला , रानू लल्ला, सुरेंद्र लल्ला, शशांक लल्ला, आनंद लल्ला, जैन महिला मंडल अध्यक्ष सौ. शिला उदापुरकर, सौ. राजेश्वरी , सौ. तनु , सौ. अनुश्री , सौ. विजया भागवतकर , सौ. स्नेहा कहाते आदि श्रद्धालु उपस्तिथ थे,

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here