आचार्य शशांक सागर जी का विद्यार्थियों को मिल रहा आशीर्वाद
🙏
जनकपुरी में चल रहे संस्कार शिविर की व्यवस्थाये सराहनीय
🙏
जयपुर – जनकपुरी ज्योति नगर जैन मंदिर जयपुर में श्री दिगंबर जैन श्रमण संस्कृति संस्थान सांगानेर के अंतर्गत संचालित संत श्री सुधासागर आवासीय कन्या महाविद्यालय के तत्वावधान में आयोजित हो रहे श्रमण संस्कृति संस्कार शिक्षण शिविर का अवलोकन धर्म जागृति संस्थान के राष्ट्रीय प्रचार मंत्री संजय जैन बड़जात्या कॉमा ने कर व्यवस्थाओं की सराहना करते हुए कहा कि श्रमण संस्कार शिविरों के माध्यम से संस्कारो का बीजारोपण हो रहा है।जिसकी वर्तमान में नितांत आवश्यकता है। जनकपुरी जैन समाज अति सक्रियता के साथ अपने कर्तव्य का निर्वहन कर रही है।
मन्दिर समिति के अध्यक्ष पदमचंद जैन बिलाला के अनुसार शिविर में आचार्य शशांक सागर महाराज का सानिध्य भी प्राप्त हो रहा है तो वही समाज के बच्चे, युवा,बुजुर्ग व महिलाएं लाभान्वित भी हो रहे हैं। शिविर संयोजक सुरेश चन्द जैन व राजेन्द्र ठोलिया के अनुसार शिविर में पांच आध्यात्मिक कक्षाएं विधिवत रूप से संचालित हो रही हैं तो लगभग 125 सम्भागी शिविर में भाग ले रहे हैं इस अवसर पर मंदिर समिति के पदाधिकारीयों के साथ संयुक्त मंत्री सुनील सेठी, धर्म जागृति संस्थान संरक्षक ज्ञानचंद जैन ने धर्म जागृति संस्थान के राष्ट्रीय प्रचार मंत्री बडजात्या का भाव भीना स्वागत व अभिनंदन भी किया तो इस अवसर पर आचार्य शशांक सागर महाराज ने कहा कि युवाओं को हर समय धर्म की ध्वजा थामने के लिए तैयार रहना चाहिए। वर्तमान युग युवाओं का युग है उन्हें बुजुर्गों के होश से स्वयं के जोश को मिलाकर धर्म और धार्मिक क्रियायो में अग्रसर रहना चाहिए।
Unit of Shri Bharatvarshiya Digamber Jain Mahasabha