नसियांजी जैन मंदिर में हुआ नवग्रह विधान

0
87

1234 व्रत पूर्ण होने पर मालतीदेवी ने किया अनुष्ठान

मुरैना (मनोज जैन नायक) नगर के नसियांजी जैन मंदिर में नवग्रह विधान अनुष्ठान कार्यक्रम हर्षोल्लास पूर्वक संपन्न हुआ ।
जैन बगीची मुरैना निवासी श्रीमती मालती सुरेशचंद जैन कुथियाना ने श्री जिनेंद्र प्रभु की भक्ति में लीन होकर नियम पूर्वक 1234 व्रत पूर्ण किए हैं । व्रतों के पूर्ण होने के उपलक्ष्य में गुरुवार 23 मई को फाटक बाहर, अम्बाह रोड स्थित श्री महावीर दिगंबर जैन नसियां जी जैन मंदिर में संगीतमय श्री नवग्रह विधान का आयोजन किया । विधान की समस्त धार्मिक क्रियाएं जैन संस्कृत महाविद्यालय मुरैना के पूर्व प्राचार्य महेंद्र कुमार शास्त्री ने संपन्न कराई। संगीतकार एवम भजन गायक सौरभ जैन एंड पार्टी मुरेना ने अपनी मधुर आवाज से विधान में चार चांद लगा दिए । विधान से पूर्व पुण्यार्जक परिवार सुरेशचंद जैन, चंद्रप्रकाश जैन, राजकुमार जैन, अनिल जैन के साथ समस्त कुथियाना वाले नायक परिवार एवम अन्य श्रावकों ने प्रातः कालीन वेला में श्री जिनेंद्र भगवान का जलाभिषेक एवम शांतिधारा के साथ नित्य नियम पूजन किया । विधान में पुरुष वर्ग पीले रंग के वस्त्र एवम महिलाएं केशरिया साड़ी के साथ साथ मुकुट और हार धारण किए हुए थी । सम्पूर्ण विधान में सैकड़ों की संख्या में पुरुष, महिलाएं, युवा एवम बच्चें सम्मिलित हुए । विधान के समापन पर पुण्यार्जक नायक परिवार की ओर से सामूहिक वात्सल्य भोज का आयोजन किया गया ।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here