शांतिनाथ सेवा संघ की तीर्थयात्रा की घोषणा 25 मई को होगी

0
8

सुरेशचंद जैन (महक ग्रुप), राजेंद्र भंडारी मुरैना होगें मुख्य अतिथि

दिल्ली (मनोज जैन नायक) श्री शांतिनाथ सेवा संघ दिल्ली का वार्षिक महोत्सव एवं वार्षिक तीर्थयात्रा की घोषणा का कार्यक्रम 25 मई को हर्षोल्लास पूर्वक आयोजित किया जा रहा है ।
श्री शांतिनाथ सेवा संघ के अध्यक्ष हरिश्चंद जैन (आगरा वाले) दिल्ली एवं अंकित जैन (अहिंसा प्रभावना) दिल्ली द्वारा प्रदत्त जानकारी के अनुसार दिल्ली एनसीआर में निवासरत दिगम्बर जैसवाल जैन समाज की सेवाभावी संस्था श्री शांतिनाथ सेवा संघ दिल्ली विगत वर्षों से सजातीय बंधुओं को पावन तीर्थ क्षेत्रों की वंदना कराने का पुण्यशाली कार्य करता आ रहा है । इस वर्ष भी सभी सजातीय बंधुओं को तीर्थ बंदना कराने की तैयारियां की जा रहीं हैं । श्री शांतिनाथ सेवा संघ द्वारा रविवार 25 मई को प्रातः 10 बजे से अग्रवाल धर्मशाला (मधुवन पार्क के सामने) निर्माण बिहार दिल्ली में एक भव्य समारोह का आयोजन किया गया है, जिसमें इस बर्ष की तीर्थ यात्रा की घोषणा की जाएगी । साथ ही उक्त समारोह में चित्रकला प्रतियोगिता, लकी ड्रॉ, बुजुर्ग बंधुओं, पुजारियों, कुंडलपुर यात्रा के सहयोगियों का सम्मान किया जाएगा । समारोह के मध्य सांस्कृतिक कार्यक्रम भी होगें ।
श्री दिगंबर जैसवाल जैन समाज दिल्ली एनसीआर द्वारा आयोजित भव्य समारोह में मुख्य अथिति श्री सुरेशचंद जैन (महक ग्रुप) दिल्ली, श्री राजेंद्र भंडारी (अध्यक्ष – अतिशय क्षेत्र टिकटोली) मुरैना, विशिष्ट अतिथि सुबोध जैन (महामंत्री महावीरजी धर्मशाला) हिंडोन, महेंद्र जैन भैयन शिवपुरी, पत्रकार अजय जैन अम्बाह, नीरज जैन कोटा, सम्माननीय अथिति अमित जैन सोनू धौलपुर, आशीष जैन सोनू मुरैना, सुभाषचंद जैन लक्ष्मीनगर, खेमचंद जैन झांसी, सोनू जैन मनियां, मुरारीलाल जैन (मंत्री आगरा), बंटी जैन आगरा उपस्थित रहेंगे ।
समारोह के शुभारंभ में चित्र अनावरण दिलीपकुमार मनीष जैन (आगरा वाले), राकेश जैन (मुरार वाले), सुनीलकुमार पवन जैन (बरबाई वाले), पं. रमेशचंद जैन मंडावली, दीप प्रज्वलन दीपक, अनिल, ऋषभ, श्रेयांस जैन, जिनवाणी स्थापना अशोककुमार रोमी जैन शकरपुर, वीरेंद्रकुमार संदेश जैन शकरपुर, कपूरचंद गगन जैन इंद्रपुरम, मनोजकुमार अभय जैन नोएडा करेंगे ।
इस पावन अवसर पर गिरीशचंद मयंक जैन शकरपुर मंच उद्घाटन करेगें । आयोजित लकी ड्रॉ में विमलकुमार अनिलकुमार पुणारावत परिवार (ओम ओवरसीज) दिल्ली की ओर से पुरस्कार वितरित किए जाएंगे। कार्यक्रम में उपस्थित सभी बंधुओं के लिए स्वल्पाहार एवं वात्सल्य भोज की समुचित व्यवस्था की गई है । मंच संचालन का उत्तरदायित्व सुनील जैन (समोने वाले) शकरपुर को सौंपा गया है ।
श्री शांतिनाथ सेवा संघ के अध्यक्ष हरिश्चंद जैन (आगरा वाले), महामंत्री दिनेश जैन टीटू, कोषाध्यक्ष अजय जैन अजिया एवं अन्य सभी पदाधिकारियों ने दिल्ली एनसीआर की सकल जैसवाल जैन समाज से अधिकाधिक संख्या में समारोह में सम्मिलित होने की अपील की है ।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here