एस एफ एस मानसरोवर जयपुर में जैन धर्म के 23वें तीर्थंकर 1008 श्री पार्श्वनाथ भगवान का मनाया मोक्ष कल्याणक पर्व भक्ति से भाव

0
105

एसएफएस मानसरोवर जयपुर में जैन धर्म के 23 वें तीर्थंकर भगवान पार्श्वनाथ का मोक्ष कल्याणक महोत्सव भक्ति भाव से मनाया गया कार्यक्रम सभी के सहयोग से हर्षोल्लास से संपन्न हुआ
मंदिर समिति के मंत्री सोभागमल जैन ने बताया कि कार्यक्रम में प्रातः 6:30 बजे नित्य नियम अभिषेक
7:30 शांति धारा बाद अष्टद्रव्यों से पूजा हुई कार्यक्रम में विनोद जी ,किरण जी ,दीपेश जी अनlया जी झंlझरी परिवार , श्रीमान राजेंद्र जी ,मंजू जी, अभिषेक जी, प्रियंका जी जैन नैनवा वाले परिवार के द्वारा शांति धारा की गई
तत्पश्चात सामूहिक रूप से भगवान पार्श्वनाथ की बड़े धूमधाम से श्री कमल जी टोंग्या व लालचंद जी झंlझरी के द्वारा पूजन करवाई गई , कार्यक्रम में
8:30 बजे वेदी पर सामूहिक से जयकारों के 23 किलों का लड्डू चढ़ाया गया मंदिर समिति अध्यक्ष डॉक्टर राजेश काला ने बताया कि लड्डू की शुद्धता से व्यवस्था मंदिर जी में की गई है लड्डू व्यवस्था में श्रीमान ताराचंद जी ललितl जी गिरिराज नगर श्रीमान कैलाश चंद जी सुशीलाजी नवीन जी जैन श्रीमती ममता जी हितेश जी मांगियावास परिवार ने भी लड्डू व्यवस्था में सहयोग प्रदान कर लड्डू चढ़ावाया
महामंत्री सौभाग मल जैन ने इस अवसर पर पधारे हुए सभी श्रद्धालुओं का और सभी सहयोग कर्ताओं का स्वागत और आभार व्यक्त किया l मंदिर जी मैं सभी दर्शकों के लिए निशुल्क लड्डू की व्यवस्था की गई l
सायंकाल 7:00 बजे सामूहिक आरती महिला मंडल और युवा मंडल के द्वारा की गईइस अवसर पर अधिक से अधिक संख्या में श्रद्धालुओं ने समय से पूर्व पहुंचकर कार्यक्रम की शोभा बढ़ाते हुए धर्म लाभ प्राप्त कर सहयोग प्रदान किया

राजाबाबु गोधा जैन गजट संवाददाता राजस्थान

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here