सीकर नगरी में जैन धर्म के 24 वें तीर्थंकर भगवान महावीर स्वामी के 2551वें निर्वाणोत्सव का हुआ भव्य आयोजन हर्षोल्लास पूर्वक

0
2

फागी संवाददाता

धर्म परायण नगरी सीकर शहर में दिनांक 2 नवंबर 2024 को सीकर सहित जिले भर में सभी जिनालयों में जैन धर्म के 24 वें तीर्थंकर अहिंसा धर्म के प्रणेता भगवान महावीर के 2551 वें निर्वाणोत्सव पर श्री जी के समक्ष शुक्रवार 1 नवम्बर को नगर के सभी दिगम्बर जैन जिनालयों विशेष पूजा अर्चना के आयोजन किये, कार्यक्रम में नया मंदिर के अध्यक्ष गोपाल काला, मंत्री पवन छाबड़ा ने बताया कि प्रातः अभिषेक, शांतिधारा अष्टद्वव्यों से पूजा-अर्चना करने के बाद निर्वाण कांड भाषा का उच्चारण करते हुए सामूहिक रुप से जयकारों के मोक्ष कल्याणक का लाडू चढ़ाकर विश्व में सुख समृद्धि एवं खुशहाली की कामना की गई, कार्यक्रम में समाजसेवी प्रियंक जैन ने बताया कि इस अवसर नगर के बजाज रोड स्थित शांतिनाथ नया दिगंबर जैन मंदिर में एवं जिले के सभी 11 जिनालयों दिगम्बर जैन मंदिरों में पूजा-अर्चना सहित निर्वाण लाडू चढ़ाने के विशेष आयोजन किया गया। कार्यक्रम में वरिष्ठ समाजसेवी पंडित जयंत शास्त्री ने कहा कि भगवान महावीर का निर्वाण अमावस्या को प्रातः काल हुआ था।महानिर्वाण उत्तर पुराण में आचार्य गुणभद्र ने लिखा है कि सातवीं-आठवीं शताब्दी में 15 अक्टूबर 527 वि.स.ई. की कार्तिक कृष्ण अमावस्या स्वाति नक्षत्र के उदय होने पर भगवान महावीर ने सुप्रभात की शुभ बेला में अघातिया कर्मों को नष्ट कर निर्माण प्राप्त किया था। उस समय दिव्य आत्माओं ने महावीर प्रभु की पूजा अर्चना की और अत्यंत दीप्ति मान जलती प्रदीप पंक्तियों के प्रकाश में आकाश तक को प्रकाशित करती हुई पावा नगरी सुशोभित हुई। सम्राट श्रेणिक आदि नरेंद्रों ने अपनी प्रजा के साथ निर्माण उत्सव मनाया। उसी समय से प्रतिवर्ष महावीर जिनेंद्र के निर्माण को अत्यंत भाव एवं श्रद्धा पूर्वक मनाया जा रहा है। नैवेद लाडू से पूजा की जाती है। इसका उल्लेख प्रसिद्ध जैन ग्रंथ हरिवंश पुराण में भी है जैन धर्म के 23वें तीर्थंकर भगवान पारसनाथ के 256 वर्ष साढ़े तीन माह बाद महावीर का जन्म हुआ था। 72 वर्ष की उम्र के अंत में श्री शुभ मिति कार्तिक कृष्ण चतुर्दशी के अंत समय अमावस्या के प्रातः काल स्वाति नक्षत्र में मोक्ष लक्ष्मी को प्राप्त किया। इस समय भगवान महावीर के प्रथम गणधर श्री गौतम स्वामी को केवल ज्ञान रूपी लक्ष्मी प्राप्त हुई और देवों ने रत्न मई दीपकों का प्रकाश कर उत्सव मनाया।

राजाबाबू गोधा जैन महासभा मीडिया प्रवक्ता राजस्थान

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here