नई दिल्लीः श्री चंद्रप्रभ दिगंबर जैन मंदिर, सत्यवती कुटी, वृंदावन गार्डन साहिबाबाद में 13 जुलाई को नैतिक शिक्षा समिति के अंतर्गत साप्ताहिक जैन पाठशाला का उदघाटन समिति के पदाधिकारियों सत्येंद्र जैन एडवोकेट, संदीप जैन, रमेश जैन एडवोकेट, संयोजक राजेश जैन, नीरज जैन व टीचर मोहिनी जैन के सान्निध्य में मंगलाचरण, दीप प्रज्वलन व प्रार्थना के साथ किया गया। विदित हो विगत दिनों शालीमार गार्डन में नैतिक शिक्षण शिविर के उदघाटन के बाद समिति के तीनों सदस्यों ने यहां भव्य श्री चंद्रप्रभु दिगंबर जैन स्वर्ण मंदिर व ध्यान केंद्र के दर्शन कर मंदिर की संस्थापिका साध्वी गुरूमां सत्यवती जी के दर्शन कर समिति की
गतिविधियां बताई और-यहां कुटी पर बच्चों की साप्ताहिक पाठशाला शुरू करने का अनुरोध किया तो उन्होने समिति के कार्यों की सराहना करते हुए सहर्ष स्वीकृति दी थी। गुरू मां सत्यवती जी अभी 9 जुलाई को धर्म प्रभावना हेतु लंदन गई हैं।
प्रेषकः रमेश चंद्र जैन एडवोकेट नवभारत टाइम्स नई दिल्ली
Unit of Shri Bharatvarshiya Digamber Jain Mahasabha












