सावन महोत्सव एवं नवीन कार्यकारिणी में सपना पाटनी अध्यक्ष एवं सोनिका भैंसा मंत्री निर्विरोध चुनी गयी      

0
139

अजमेर 25 जुलाई दिगम्बर जैन सोषल ग्रुप (मेन) अजमेर के तत्वावधान में होटल मेरवाडा एस्टेट पर ग्रुप की सावन महोत्सव मनाया गया जिसमें सभी ने भरपूर सावन महोत्सव का आनंद उठाया । प्रवक्ता संजय कुमार जैन ने जानकारी दी कि सावन महोत्सव में संस्थापक सरंक्षक राजेष सोनी  व ग्रुप संरक्षक प्रमोद सोनी के नेतृत्व में नवीन कार्यकारिणी का चुनाव निर्विरोध हुआ जिसमें श्रीमती सपना पाटनी को अध्यक्ष, सोनिका भैंसा को मंत्री, उपाध्यक्ष सौरभ काला, एंव कोषाध्यक्ष श्रीमती सुषमा पांडया को आगामी दो वर्ष 2022-24 के लिये निर्विरोध सर्वसम्मति से चुना गया । इनका समिति की ओर से पूर्व उपाध्याक्ष अर्चना गंगवाल द्वारा शपथ ग्रहण दिलाई गई । तत्पष्चात ग्रुप की ओर से माल्यार्पण व साफा पहनाकर स्वागत व अभिनंदन किया गया ।

नवनिर्वाचित अध्यक्ष सपना पाटनी ने ग्रुप के सभी सदस्सो को धन्यवाद ज्ञापित किया और कहा कि आपने मुझे अध्यक्ष के रूप में स्वीकार किया मैं आपके इस विष्वास को टूटने नहीं दूंगी और पूरी कोषिष करूंगी कि आपको कोई षिकायत का मौका नहीं दूंगी और आप सभी का सदैव सहयोग मुझे मिलता रहेगा ।
नई कार्यकारिणी के अन्तर्गत प्रियंका सेठी, सुप्रिया सेठी, अल्पा लुहाडिया, वर्षा बडजात्या, चित्रांग जैन, अमित पाटनी को शामिल किया गया ।

अन्त में पूर्व अध्यक्ष सोनू पहाडिया एवं पूर्व सचिव नितिन पाटनी ने सभी नई टीम का व सभी का आभार व्यक्त किया तथा कोषाध्यक्ष सौरभ काला ने पुराने कार्यकाल का हिसाब प्रस्तुत किया । विजय सोगानी व रोषनी सोगानी द्वारा कोठी पर सुन्दर व्यवस्था उपलब्ध करने पर समिति की ओर से माल्यार्पण कर स्वागत किया गया ।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here