नेहल सेठी ने 99% अंक प्राप्त कर जिले में प्राप्त किया द्वितीय स्थान

0
123

भीलवाड़ा, 22 जुलाई – सेंट्रल बोर्ड ऑफ सेकेंडरी एजुकेशन द्वारा सीनियर स्कूल सर्टिफिकेट परीक्षा में नेहल सेठी ने 99% अंक प्राप्त कर जिले में द्वितीय स्थान प्राप्त किया।  सेंट्रल एकेडमी सीनियर सेकेंडरी स्कूल बापू नगर की छात्रा नेहल सेठी ने बताया कि सफलता का श्रेय पूरे परिवार  एवं विद्यालय के प्रधानाचार्य शालिनी दीक्षित,  अध्यापकगणो का कुशल मार्गदर्शन मिला।  नेहल सेठी ने बताया कि मैं हर रोज 3 घंटे  अध्ययन करती थी। अपने लक्ष्य को बताते हुए कहा कि फिलहाल में श्री राम कॉलेज दिल्ली यूनिवर्सिटी में बीकॉम ऑनर्स फाइनेंस में प्रवेश लेकर अध्ययन करूंगी।

नेहल सेठी अभी जयपुर में अपने चाचा परीक्षित, चाची पायल सेठी के यहां सी.ए की पढ़ाई कर रही है ।  वहां चाची के साथ खुशी का सेलिब्रेट किया। मिठाई एक- दूसरे को खिलाकर खुशी का इजहार किया। दादा पूनमचंद, दादी कमलेश सेठी, पिता अतिवीर , माता सीमा सेठी बापू नगर निवास में अपने शुभचिंतकों ने ढेर सारी शुभकामनाएं प्रेषित की।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here