सामूहिक भक्तामर पाठ का वाचन हर्षोल्लास पूर्वक संपन्न

0
2

इंदौर (मनोज जैन नायक) जैसवाल जैन उपरोचियां समाज का मासिक सामूहिक भक्तामर पाठ का वाचन विभिन्न सामाजिक परिचर्चा के साथ सानंद संपन्न हुआ ।
शुरुआत का कभी अंत नहीं होता। और शुरुआत करने के लिए कभी देर नहीं होती। मन की उलझनो से दूर सर्दी गर्मी और मन की गाठों को खोल समाज के साथ युवा पीड़ी को नई ऊर्जावान दिशा देने के लिए अपना योगदान देते रहिए। इसी पावन भावना के साथ इंदौर नगर में निवासरत श्री दिगंबर जैसवाल जैन उपरोचिया समाज के बंधुओं ने सामूहिक भक्तामर पाठ का वाचन मुरैना वाले सुरेश चंद बाबूजी मिनूती जैन के निवास पर किया गया । भक्तामर पाठ के पश्चात प्रश्न मंच में अविका जैन, श्रीमती शैली जैन, श्रीमती अंकिता जैन ने सही जबाब देकर पुरस्कार प्राप्त किए ।
इस अवसर पर स्व श्री मनोज जी जैन की धर्मपत्नी श्रीमती राजश्री जैन अपने सुपुत्र सार्थक जैन, उनकी पुत्रवधु और आयुष जी जैन की माता जी श्रीमती ममता जी जैन (मुरैना) उपस्थित रही।
सामाजिक परिचर्चा के तहत सभी के द्वारा सहमति दी गई कि अपने सजातीय किसी भी परिवार में कुछ अनहोनी या संकट के समय अथवा अशुभ स्थिति होने पर परिजनों और उनके रिश्तेदारों के लिए एक या दो दिन के स्वल्पाहार और भोजन की व्यवस्था की जाएं।

चतुर्दशी का व्रत होने के बाद भी प्रदीप जैन, दीपक जैन सहित सैकड़ों की संख्या में साधर्मी बंधुओं, माता बहिनों ने उपस्थित होकर श्री भक्तामर पाठ का वाचन किया ।
संभवतः फरवरी माह का श्री भक्तामर पाठ श्री ऋषभ जी श्रीमती ज्योति जी जैन (ग्वालियर) महालक्ष्मी नगर मे रखा जाएगा।
भक्तामर विधान के अवसर पर सुरेशचंद बाबूजी, श्रीमती मिनूती जैन, सौरभ जैन, श्रीमती छाया जैन, शुभम जैन, श्रीमती सुषमा जैन ने आगंतुक सभी बंधुओं का तिलक, मणीमाला द्वारा स्वागत किया ।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here