सामूहिक भक्तामर पाठ का हुआ बाचन

0
130

सिद्धवर कूट में होगा होली मिलन समारोह

इंदौर (मनोज जैन नायक) जैसवाल जैन उपरोचियां समाज का सामूहिक भक्तामर पाठ का वाचन विगत दिवस किया गया ।
प्रति माह की तरह इस माह बृजेश कुमार दिनेश कुमार जैन इंदौर के निवास पर 1008 भक्तामर भक्तामर पाठ का आयोजन रात्रि को 7:00 बजे से 8:00 बजे तक किया गया । जिसमें इंदौर में निवासरत सभी जैसवाल जैन समाज के परिजनों ने सपरिवार सहभागिता प्रदान की ।
समाजसेवी सुरेशचंद बाबूजी ने जानकारी देते हुए बताया कि इंदौर में निवासरत जैसवाल जैन समाज का होली मिलन समारोह आगामी 14 अप्रैल 2024 को सिद्धक्षेत्र सिद्धवर कूट में होगा । इसकी रूपरेखा पर विचार किया गया । होली मिलन समारोह की विस्तृत रूपरेखा प्रस्तुत करते हुए श्री गौरव जैन ने बताया कि तीर्थ बंदना के साथ साथ बालक बालिकाओं द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किए जायेगे एवं होली मिलन समारोह आदि कार्यक्रम होगे । सभी निवासरत जैसवाल जैन परिवारों से यह अपील की गई की अधिक से अधिक संख्या में पहुंचकर कार्यक्रम को सफल बनाने ।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here