संभवनाथ जैन मंदिर श्योपुर में होगी सिद्धों की आराधना

0
113

17 से 25 मार्च तक होगा सिद्धचक्र विधान

श्योपुर (मनोज जैन नायक) होली की अष्टाहिंका पर्व पर श्री सिद्धचक्र महामंडल विधान के अंतर्गत सिद्ध परमेष्ठि की आराधना के तहत निरंतर 08 दिन जिनेंद्र प्रभु की भक्ति के साथ सिद्धों की आराधना होगी ।
श्री संभवनाथ दिगंबर जैसवाल जैन मंदिर जी में आयोजित श्री सिद्धचक्र महामंडल विधान के संदर्भ में मुकेश जैन नायक गढ़ी वाले ने जानकारी देते हुए बताया कि 17 मार्च से 25 मार्च तक श्री 1008 सिद्धचक्र महामण्डल विधान एवम विश्व शांति महायज्ञ का नौ दिवसीय आयोजन होने जा रहा है । उक्त आयोजन में निरंतर आठ दिवस सिद्धों की आराधना की जायेगी । विधान की समस्त क्रियाएं विधानाचार्य बा. ब्र. अंशु भैयाजी कोलारस संपन्न कराएंगे । भजन गायक एवम संगीतकार सुनील जैन एंड पार्टी, कोटा अपनी संगीतमय स्वर लहरी के साथ सिद्ध परमेष्ठियों को अर्घ्य समर्पित कराएंगे। विधान में बैठने वाले सभी साधर्मी बंधुओं के शुद्ध भोजन की व्यवस्था मंदिर जी में रहेगी ।
उक्त अनुष्ठान में वीरेंद्र सरोज जैन सौधर्म इन्द्र, मुकेश ममता जैन श्रीपाल -मैनासुंदरी, जितेंद्र मिथलेश जैन सानत इंद्र, संजय ऋतु जैन यज्ञनायक, अरिंजय राजश्री जैन माहेंद्र इन्द्र, संजय मनीषा जैन (डिप्टी कलेक्टर) ईशान इन्द्र पात्रों की भूमिका में अर्घ समर्पित करेंगे ।
आयोजन के प्रथम दिन 17 मार्च को देव – गुरु आज्ञा, घट यात्रा, ध्वजारोहण, सकलीकरण, शुद्धि, जिनेंद्र प्रभु की पूजनादि के पश्चात विधान का शुभारंभ होगा । विधान के मध्य प्रतिदिन शाम को महाआरती, शास्त्र सभा, प्रवचन एवम रात्रि को सांस्कृतिक कार्यक्रम होगें । अंतिम दिन 25 मार्च को विश्व शांति की कामना के साथ महायज्ञ किया जायेगा । हवन आदि के पश्चात श्री जिनेंद्र प्रभु को पालकी में विराजमान कर भव्य शोभायात्रा निकाली जाएगी । शोभायात्रा की वापिसी पर श्री जिनेंद्र प्रभु को पांडुक शिला पर विराजमानकर इंद्रो द्वारा जलाभिषेक किया जायेगा । कार्यक्रम के समापन पश्चात मुकेशकुमार संजय जैन नायक, अनंत जैन, शुभम अक्षत जैन, वीरेंद्र कुमार आशीष जैन, राजेंद्रकुमार नितिनकुमार बड़जात्या, चेतन सर्राफ, शरदकुमार अनुराग जैन श्योपुर, आशीष जैन दिल्ली, रविंद्रकुमार जिनेंद्रकुमार जैन आगरा की ओर से सामूहिक वात्सल्य भोज की व्यवस्था की गई है ।
आयोजन समिति ने सभी साधर्मी बंधुओं से अधिकाधिक संख्या में विधान में सम्मिलित होने की अपील की है । बाहर से आने वाले सभी बंधुओं के आवास एवम भोजनादि की समुचित व्यवस्था की गई है ।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here