समाज की बेटी समाज में” — अंतर्राष्ट्रीय जैन युवक-युवती परिचय सम्मेलन

0
2

प्रेस रिलीज – तत्काल प्रकाशनार्थ

समाज की बेटी समाज में” — अंतर्राष्ट्रीय जैन युवक-युवती परिचय सम्मेलन

आयोजक – दिगम्बर जैन सोशल ग्रुप फेडरेशन

जबलपुर, 4 नबम्बर।
दिगम्बर जैन सोशल ग्रुप फेडरेशन द्वारा विगत दो वर्षों की भांति इस वर्ष भी “समाज की बेटी समाज में” थीम के अंतर्गत “अंतर्राष्ट्रीय जैन युवक-युवती परिचय सम्मेलन” का आयोजन किया जा रहा है। यह सम्मेलन रविवार, 25 जनवरी 2026 को दस्तूर गार्डन, इंदौर में आयोजित होगा।
इस आयोजन का मुख्य उद्देश्य जैन समाज के उच्च शिक्षित, प्रोफेशनल एवं सामान्य शिक्षित अविवाहित युवक-युवतियों को एक उपयुक्त जीवनसाथी चुनने का सुनहरा अवसर प्रदान करना है। साथ ही, समाज के तलाकशुदा, विधवा-विधुर वर्ग हेतु भी विशेष परिचय सत्र आयोजित किया जायेगा।
इस अंतर्राष्ट्रीय परिचय सम्मेलन में संपूर्ण जैन जाति और उपजातियों के युवक-युवतियों का समावेश रहेगा। सभी प्रतिभागियों की जानकारी एवं फोटो सहित एक परिचय पुस्तिका प्रकाशित की जाएगी तथा सभी विवरण आधिकारिक वेबसाइट https://djsgfshaadi.com) पर उपलब्ध रहेंगे। आवेदन की अंतिम तिथि 10 जनवरी 2026 है।

यह आयोजन जैन समाज के देश एवं विदेशों में निवासरत युवाओं के लिए एक अनूठा और सुव्यवस्थित मंच प्रदान करता है, यहां आप आवेदन ऑनलाइन भी भेज सकते हैं।

📞 संपर्क हेतु हेल्पलाइन नंबर: 6-2323-2424-6
आयोजक एवं राष्ट्रीय नेतृत्व:

* शिरोमणी संरक्षिका: श्रीमती पुष्पा प्रदीप कुमार सिंह जी कासलीवाल
* राष्ट्रीय अध्यक्ष: मनोहर झांझरी
* राष्ट्रीय महासचिव: विनय जैन
* राष्ट्रीय कोषाध्यक्ष: अश्विन कासलीवाल
* निवर्तमान अध्यक्ष: राकेश जैन विनायका

यह सम्मेलन जैन समाज की एकता, संस्कृति एवं प्रगतिशील दृष्टिकोण का सशक्त प्रतीक है।

सादर✍️
नितिन जैन
राष्ट्रीय मीडिया प्रभारी
दिगम्बर जैन सोशल ग्रुप फेडरेशन

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here