भिंड नगर मैं स्थित जैन महाविद्यालय अध्यक्ष मुकेश जैन बडेरी, सचिव आनन्द कुमार जैन बेकरी श्री भदावर प्रात्तिक दि. जैन सभा भिण्ड (म.प्र.) को सोपा आपत्ति पत्र! विषय – लंबित सदस्यता- आपके प्रकाशित समाचार पत्र में आम सूचना क्रमांक 192 दिनांक 22.12.2023 में आपने सभी सदस्य महानुभावों से सदस्यता शुल्क राशि 25/- जमा कर अपनी सदस्यता नवीनीकरण दिनांक 06.01.2024 तक करने का उल्लेख किया है। इस संबंध में लेख है कि बायोलॉजी की अनुसार सदस्यता तीन वर्ष के लिए होती है, पूर्व में वने सदस्य का कार्यकाल तीन वर्ष पूर्ण होने पर सदस्यता स्वतः ही समाप्त हो गई है । फिर नवीनीकरण क्यों होगा। आप पुनः आम सूचना निकाले जिसमें नवीन कार्यकारिणी हेतु सकल दिगंबर जैन समाज इच्छुक नागरिकों को सदस्य वनाया जाये।
हमारे वुजुर्गों ने श्री भदावर प्रात्तिक दिगम्बर जैन सभा भिण्ड का गठन सभी समाजो के सहयोग से सभी जैन समाज के लिये वनाया था। अतः पुनः नवीन सदस्यता हेतु आम सूचना निकालने की कृपा करें। आवेदन देने बाले मैं भिंड दिगम्बर जैन खरौआ समाज की ओर से अध्यक्ष डॉ. दिनेश जैन, सतीश जैन भिंड दिगम्बर जैन गोलालारे समाज सेवा समिति अध्यक्ष धर्मेंद्र जैन (पोस्ट ऑफिस), सचिव संजीव जैन (मेडिकल), सहसचिव राजीव जैन(मोनू मुरार) भिंड दिगम्बर जैन लावेचू समाज अध्यक्ष डॉ. निर्मल चन्द जैन, भिंड दिगम्बर जैन मारवाड़ी समाज अध्यक्ष महावीर प्रसाद जैन, संजीव जैन, सहित अन्य लोग मौजूद रहे।
Unit of Shri Bharatvarshiya Digamber Jain Mahasabha