श्रुततीर्थ श्रुतधाम बीना में मनाया गया भगवान आदिनाथ का निर्वाण कल्याणक

0
1
*28 एवं 29 जनवरी 2025 को श्रुततीर्थ श्रुतधाम बीना में श्रुतधाम का वार्षिक मेला श्रुतधाम के बड़े बाबा देवाधिदेव 1008 श्री आदिनाथ भगवान के निर्वाण कल्याणक के रूप में अत्यंत उत्साह पूर्वक सम्पन्न हुआ,समस्त कार्यक्रम आदरणीय बाल ब्रह्मचारी श्री संदीप “सरल” भैया ज़ी एवं आदरणीय बाल ब्रह्मचारी श्री मोनू भैया ज़ी मुंगावली वालों के कुशल निर्देशन में सम्पन्न हुए आयोजन में श्रद्धालुओं ने बढ़ – चढ़ कर हिस्सा लिया.*
*कार्यक्रम का मुख्य आकर्षण श्रुतधाम के बड़े बाबा के महामस्तिकाभिषेक के उपरांत उन पर उच्च धातुओं से निर्मित विशाल छत्र स्थापित किया गया, छत्र स्थापित करने का सौभाग्य एवं पुण्यार्जन श्रुततीर्थ श्रुतधाम बीना के अध्यक्ष श्रीमान प्रमोद ज़ी सर्राफ परिवार एवं श्रुततीर्थ श्रुतधाम बीना के उपाध्यक्ष श्रीमान राकेश ज़ी ट्रांसपोर्ट परिवार को प्राप्त हुआ प्रतिमा ज़ी पर छत्र चढ़ने के उपरांत बड़े बाबा की छवि और भी आकर्षक,मनोहारी एवं अतिशयकारी प्रतीत हो रही है, सभी एक बार अवश्य दर्शन कर अपना पुण्य वर्धन करें.*
 *दो दिवसीय कार्यक्रम के पहिले दिन प्रातः काल की बेला में भगवान का अभिषेक, शांतिधारा, पूजन एवं विधान सम्पन्न हुआ, दोपहर में “श्री आदिनाथ श्रुतधाम मंडल विधान” सम्पन्न हुआ, सांयकाल में बीना की विभिन्न पाठशालाओं के बच्चों द्वारा प्रभावशाली सांस्कृतिक कार्यक्रमों का प्रदर्शन किया गया*.
*कार्यक्रम के दूसरे दिन प्रातः काल की बेला में श्रुतधाम के बड़े बाबा देवाधिदेव 1008 श्री आदिनाथ भगवान के महामस्तिकाभिषेक एवं शांतिधारा का आयोजन बहुत उत्साह पूर्वक सम्पन्न हुआ,तत्पश्चात श्रीजी की शोभा यात्रा विमान ज़ी के रूप में अत्यंत भक्तिभाव से श्रुतधाम परिसर में सम्पन्न हुई, श्रुतधाम के अध्यक्ष श्रीमान प्रमोद ज़ी सर्राफ एवं महामंत्री श्रीमान अरुण प्रकाश ज़ी बुखारिया ने समस्त समाज का एवं खुरई, गंजबासौदा, सागर, इंदौर, भोपाल, महाराष्ट्र आदि बाहर से पधारे हुए अतिथियों का आभार ब्यक्त किया,इस वर्ष के समस्त कार्यक्रम के पुण्यार्जक बनने का सौभाग्य श्री बाहुबली ग्रुप बीना को प्राप्त हुआ ग्रुप के अध्यक्ष श्रीमान अजय जैन की भूमिका सराहनीय रही. कार्यक्रम में अरविन्द चौधरी, विजय जैन, अंकित जैन, विकास चौधरी एवं राकेश वर्धमान का विशेष सहयोग रहा.अंत में समस्त बीना जैन समाज के वात्सल्य भोज के साथ कार्यक्रम का समापन हुआ.*

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here