रितीत जैन धुलियान उम्र 4.5 वर्ष द्वारा शांतिधारा पाठ

0
97

रितीत जैन धुलियान उम्र 4.5 वर्ष द्वारा शांतिधारा पाठ…..धुलियान 27.08.2023 :- रितीत जैन अजमेरा उम्र- 4.5 वर्ष (पुत्र- रवी – पुनम जैन अजमेरा धुलियान) द्वारा धुलियान दिगंबर जैन मंदिर में आर्यिका विन्ध्य श्री माताजी ससंघ के  सानिध्य में जिन सहस्रनाम महा अर्चना के 50 वां दिन समापन के पश्चात मंदिर में शातिंधारा पाठ किया गया, जो धुलियान के ईतिहास में पहली बार हुआ, भगवान महावीर के 2550वां निर्वाण कल्याणक महोत्सव के पुर्व बेला पर आयोजित जिन सहस्रनाम महा अर्चना जो पिछले 50 दिनो से चल रहा था वह विधान पुजन हवन के साथ  समाप्त हुआ, ग्यात हो आर्यिका विन्ध्य श्री माताजी ससंघ का धुलियान में चातुर्मास धर्म प्रभावना के साथ चल रहा है साथ ही छोटे छोटे बच्चे को धर्म की शिक्षा प्रदान कर संस्कारित किया जा रहा है…संजय कुमार जैन बड़जात्या धुलियान मुर्शिदाबाद पश्चिम बंगाल

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here