रथ व घट यात्रा के साथ बड़ौत मे पंचकल्याणक महोत्सव का शुभारंभ

0
81

बड़ौत ::- राजकीय अतिथि आचार्य विशुद्ध सागर महाराज ससंघ के सानिध्य में शुक्रवार को दिगंबर जैन छोटा मंदिर के नवनिर्मित चैत्य वृक्ष जिनबिम्ब का पंचकल्याणक महोत्सव धूमधाम से शुरू हुआ। दिगंबर जैन समाज समिति के तत्वावधान में यह पंचकल्याणक महोत्सव हो रहा है और इसमें पहले दिन नगर में रथयात्रा और घटयात्रा निकाली गई। नगर में जैन समाज के श्रद्धालुओं ने सुबह रथयात्रा और घटयात्रा निकाली, जो बड़ा जैन मंदिर से प्रारंभ होकर नेहरू मूर्ति, सब्जी मंडी से होते हुए दिगंबर जैन कॉलेज के सी फील्ड पर पहुुंची। रथयात्रा में सभी इन्द्र-इंद्राणी रथ पर विराजमान थे, वहीं सौधर्म इंद्र राजकुमार जैन इंद्राणी सहित हाथी पर सवार हुए। इस दौरान भजन मंडली और बैंडबाजों की धार्मिक धुन बजाते हुए चल रहे थे। महिलाएं केसरिया वस्त्र पहने सिर पर कलश लेकर चल रहीं थीं। अंत में आदिनाथ, चंद्रप्रभु और शांतिनाथ भगवान की प्रतिमा रथ पर सुशोभित की गई। रथ के सारथी का सौभाग्य पिंटू जैन, कुबेर का सौभाग्य संयम जैन व विवेक जैन, खवासी का सौभाग्य अजय जैन, चंवर ढुलाने का सौभाग्य वैभव जैन और विपुल जैन सराफ को प्राप्त हुआ। दिगंबर जैन कॉलेज सी फील्ड में पंडित श्रेयांस जैन और प्रतिष्ठाचार्य हंसमुख जैन के निर्देशन में मंडप उद्घाटन अमन जैन ने किया। ध्वजारोहण सुनील जैन, संयम जैन के द्वारा किया गया। जिनवाण स्थापना अतुल जैन सभासद द्वारा की गई। मंगल कलश स्थापना, सकलीकरन आदि अन्य मांगलिक क्रियाएं संपन्न हुई। इस दौरान संगीतकार रामकुमार जैन दोराहा ने सुंदर संगीतों की प्रस्तुति की। सन्दीप जैन, प्रमोद जैन कुमार उधोग, अतुल जैन , सुनील जैन, अखिल जैन, आलोक मित्तल, नवीन जैन, सिद्धार्थ जैन , विकास जैन , नितिन जैन , वरदान जैन, दीपक जैन, ला0 कामता प्रसाद जैन, मनीष जैन, सुभाष जैन प्रधान जी, आलोक जैन आदि उपस्थित रहे
मीडिया प्रभारी-अतुल जैन बुढ़पुर वाले

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here