सनावद – पूज्य मुनिपुंगव श्री सुधा सागर जी महाराज संघ के सानिध्य में तीर्थंकर महावीर स्वामी निर्वाण के 2550 वर्ष की उपलब्धियां एवं मूल्यांकन विषय पर अ. भा.दिगंबर जैन विद्वत परिषद द्वारा हरिपर्वत आगरा में हुई तीन दिवसीय राष्ट्रीय विद्वत संगोष्ठी में सनावद के डॉ नरेन्द्र कुमार जैन भारती ने भाग लेकर “जैन धर्म में भारत, भारतीयता और भारतीय संविधान विषय पर विस्तृत शोधालेख का वाचन कर विद्वानों एवं उपस्थित श्रोताओं की जिज्ञासाओं का समाधान किया।
संगोष्ठी के समापन पर डॉ. जैन का दिगंबर जैन धर्म प्रभावना समिति, दि.जैन मंदिर हरिपर्वत आगरा द्वारा तिलक, मोतीमाला, शॉल ओढ़ाकर चांदी से निर्मित भगवान महावीर की प्रतिकृति भेंट कर सम्मानित किया गया। इसी तरह दिनांक 10 अक्टूबर को हुए परिषद के साधारण सभा के अधिवेशन में डॉ. रमेश चंद्र जैन अभिनंदन ग्रंथ के लोकार्पण समारोह में डॉ. जैन को सम्मानित किया गया। समाजसेवी चांदमल जैन, सलित जैन, धीरेंद्र बाकलीवाल, महेंद्र पाटौदी, बसंत पंचोलिया,नरेंद्र पंचोलिया,मुकेश जैन, विशाल जैन सोनू, सत्येंद्र जैन, राजेश चौधरी,कमलेश भूच,राकेश जैन ने हर्ष व्यक्त किया।