कामां निवासी संजय जैन बड़जात्या बने जैन युवा परिषद के प्रदेश संयुक्त महामन्त्री

0
109
अखिल भारतवर्षीय दिगंबर जैन युवा परिषद राजस्थान प्रदेश की नवीन कार्यकारिणी का प्रदेश अध्यक्ष दिलीप जैन  जयपुर ने बुधवार को घोषणा करते हुए कामां निवासी संजय जैन बड़जात्या को प्रदेश संयुक्त महामन्त्री पद पर नियुक्त किया।
युवा परिषद कामां के अध्यक्ष मयंक जैन लहसरिया ने बताया कि युवा परिषद के राष्ट्रीय महामंत्री उदयभान जैन की अनुशंषा पर जैन युवा परिषद की प्रदेश कार्यकारिणी का गठन किया गया है जिसमे समाज सेवा में सक्रिय भूमिका का निर्वाह करने वाले कामां युवा परिषद के वरिष्ठ संजय जैन बड़जात्या को प्रदेश सँयुक्त महामन्त्री के पद पर नियुक्त करने से युवा परिषद कामां का गौरव बढ़ा है। इस अवसर पर युवा परिषद कामां के पदाधिकारियों, सदस्यों व धर्म जागृति संस्थान के अध्यक्ष संजय सर्राफ द्वारा बड़जात्या को बधाई दी। ज्ञात रहे 6 वर्ष पूर्व  ग्यारह अक्टूबर को ही दिल्ली में आयोजित वृहद समारोह में आचार्य वसुनंदी महाराज के सानिध्य में राष्ट्रीय स्तर पर प्रथम आचार्य देशभूषण पुरुष्कार से भी बड़जात्या को सम्मानित किया गया था। बड़जात्या धार्मिक संस्थाओं, जैन गजट सवांददाता,जैन पत्रकार महासंघ,धर्म जागृति संस्थान के साथ साथ सामाजिक संस्थाओं जायन्ट्स ग्रुप ऑफ कामवन एवं अपनाघर सेवा समिति कामां में भी सक्रिय भूमिका में रहते हैं।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here