रक्तदान शिविर धुलियान पश्चिम बंगाल में आयोजित

0
149

रक्तदान शिविर धुलियान पश्चिम बंगाल में आयोजित हुआ….. धुलियान मुर्शिदाबाद पश्चिम बंगाल ता:13.08.2023 :-स्वाधीनता का 77 वां आजादी अमृत महोत्सव दिवस मनाने के पूर्व एवं वर्तमान शासन नायक भगवान महावीर स्वामी के निर्वाण के 2550 वें वर्ष में जनकल्याण के निमित्त ‘”स्वेच्छा रक्तदान शिविर” का आयोजन मुर्शिदाबाद जिला दिगंबर जैन समाज द्वारा ता:13 अगस्त (रविवार) को सुबह 11 बजे से जैन कॉलोनी, धुलियान में किया गया, जिसमें मुर्शिदाबाद जिला के मुख्य प्रशासनिक अधिकारि व जिला के  मुख्य निर्वाचित जनप्रतिनिधि आदि उपस्थित थे, भगवान महावीर की अहिंसामय अमर वाणी जिओ और जिने दो पर आधारित इस वर्ष का हम सभी का जनकल्याण का यह प्रथम उद्योग व अनुभव रहा, रक्तदान  महादान के तहत करीब 40 लोगोने अपना रक्तदान किया, ग्यात हो मुर्शिदाबाद जिला के 9 गांव एकसूत्र में जुड़े  हुए है जो हम जैनीयो के लिए गर्व का विषय है, मुर्शिदाबाद जिला दिगंबर जैन समाज के अध्यक्ष- मनोज जी जैन छाबड़ा व महामन्त्री- मनोज जी जैन बड़जात्या ने काफी मेहनत की तथा ताराचन्द जी जैन सेठी, साहिल जैन झाँझरी व जिला के अनेक गणमान्य उक्त शिविर में उपस्थित थे, महिला समाज ने भी रक्तदान शिविर में उत्साह के साथ हिस्सा लिया, विदित हो धुलियान में आर्यिका विन्ध्य श्री माताजी ससंघ का चातुर्मास धर्म प्रभावना के साथ चल रहा है | आयोजन सब मिलाकर सफल रहा….संजय कुमार जैन बड़जात्या धुलियान मुर्शिदाबाद पश्चिम बंगाल

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here