राज्यस्तरीय अहिंसक आहार पोस्टर प्रतियोगिता का आचार्य वसुनंदी महाराज के सानिध्य में हुआ अनावरण

0
116
*नोयडा सेक्टर 50 में आयोजित वर्षायोग घोषणा कार्यक्रम में राष्ट्रीय कार्यकारिणी रही उपस्थित*
धर्म जागृति संस्थान राजस्थान प्रांत द्वारा आयोजित राज्य स्तरीय अहिंसक आहार पोस्टर प्रतियोगिता के पोस्टर का अनावरण परम पूज्य आचार्य श्री वसुंनदी महाराज के ससंघ सानिध्य में नोएडा  सेक्टर 50 में आयोजित वर्षायोग घोषणा कार्यक्रम के अंतर्गत धर्म जागृति संस्थान की राष्ट्रीय कार्यकारिणी की उपस्थिति में हुआ।तो आचार्य संघ ने राजस्थान कार्यकारिणी आशीर्वाद देते हुए कहा कि अहिंसक आहार शाकाहार का विस्तृत रूप है।
प्रतियोगिता के मुख्य समन्वयक व धर्म जागृति संस्थान के राष्ट्रीय प्रचार मंत्री संजय जैन बड़जात्या ने बताया कि वर्तमान वर्ष जैन धर्म के अंतिम व चौबीसवें तीर्थंकर भगवान महावीर का 2550 वाँ निर्वाण वर्ष चल रहा है उसी श्रृंखला में राज्यस्तरीय प्रतियोगिता का आयोजन किया जा रहा है। धर्म जागृति संस्थान के प्रांतीय अध्यक्ष पदम जैन बिलाला के अनुसार प्रतियोगिता में प्रथम विजेता को 11000 रुपये द्वितीय को 5100 व अन्य 22 पुरस्कार और प्रदान किए जाएंगे । उन्होंने बताया 24 वें तीर्थंकर के कुल 24 पुरस्कार  प्रतियोगिता में प्रदान किये जायेंगे।
पोस्टर अनावरण के अवसर पर धर्म जागृति संस्थान के राष्ट्रीय अध्यक्ष योगेश जैन मेरठ, महामंत्री इंजीनियर भूपेन्द्र जैन दिल्ली ,संरक्षक वीरेंद्र जैन बाड़मेर,कोषाध्यक्ष राजकमल जैन सरावगी दिल्ली,पंडित मनोज शास्त्री, नरेंद्र जैन तिजारा,दिनेश जैन नोयडा,
सुरेश जैन ग्रीन पार्क,रुचिका जैन पहुप,आदिश,आदित आदिश्री जैन सहित धर्म जागृति संस्था के पदाधिकारी उपस्थित रहे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here