कार्यक्रम में राजस्थान सरकार के नवनिर्वाचित उप मुख्यमंत्री प्रेमचंद बैरवा, क्षेत्रीय सांसद भागीरथ चौधरी,फागी पंचायत समिति की प्रधान प्रेम देवी चौधरी, धर्म गुणामृत ट्रस्ट के मुख्य ट्रस्टी ताराचंद जैन स्वीट केटरर्स,अध्यक्ष अशोक अनोपडा, महामंत्री जयकुमार गंगवाल, प्रचार प्रसार मंत्री नवीन गंगवाल,गुणसागर महाराज के संघपति विमल कुमार बडजात्या मदनगंज किशनगढ़, वरिष्ठ एडवोकेट विनोद जैन, तथा जैन महासभा के प्रतिनिधि राजाबाबू गोधा सहित सभी पदाधिकारी गण साथ साथ थे
Unit of Shri Bharatvarshiya Digamber Jain Mahasabha