प. पू. आचार्य श्री १०८ अतिवीर जी मुनिराज के पावन सान्निध्य व निर्देशन में रविवार, दिनांक 7 जनवरी 2024 को भगवान पार्श्वनाथ के 2900वें जन्म कल्याणक के पुनीत प्रसंग पर श्री दिगम्बर जैन अतिशय क्षेत्र श्री लाल मन्दिर, चांदनी चौक, दिल्ली में मूलनायक श्री पार्श्वनाथ भगवान का 432 वर्षों के इतिहास में प्रथम बार 2900 कलशों द्वारा महामस्तकाभिषेक अत्यंत भक्ति भाव सहित महती धर्मप्रभावना पूर्वक सानंद संपन्न हुआ।
भजन सम्राट रूपेश जैन (इंदौर) ने अपनी विशेष प्रस्तुति से उपस्थित जनसमुदाय को मंत्रमुग्ध कर दिया। कार्यक्रम के मध्य आचार्य श्री का पिच्छिका परिवर्तन भी संपन्न हुआ व लक्की ड्रा के माध्यम से 23 महानुभावों को आकर्षक उपहार प्रदान किये गए। समस्त मांगलिक क्रिया डॉ. श्रेयांस जैन जी (बड़ौत) व ब्र. जय निशांत जी (टीकमगढ़) ने विधि विधान पूर्वक संपन्न करवाई।
इस अवसर पर पूज्य आचार्य श्री ने श्री दिगम्बर जैन लाल मन्दिर को अतिशय क्षेत्र की संज्ञा से विभूषित किया। कार्यक्रम में भक्तों को गणिनी आर्यिका श्री १०५ चन्द्रमती माताजी व क्षुल्लिका श्री १०५ पूजा भूषण माताजी का मंगल सान्निध्य व आशीर्वाद प्राप्त हुआ। दिल्ली एनसीआर सहित दूर-दूर से लगभग 8-10 हजार श्रद्धालुओं ने कार्यक्रम में सम्मिलित होकर धर्मलाभ प्राप्त किया।
– समीर जैन (दिल्ली)