राजस्थान के मुनि भक्त पहुंचे मध्य प्रदेश

0
158

गुरु के चरणों में पहुंचकर आशीष लिया

नैनवा संवाददाता जैन गजट महावीर सरावगी द्वारा

7 सितंबर गुरुवार
ग्राम फलहोडी बड़ागांव मध्यप्रदेश में वर्षा योग कर रहे *प्रवचन केसरी 108 विश्रांत सागर महाराज का
आशीष लेने जिला बूंदी ग्राम आलोद के प्रकाश जी जैन कोटिया सह परिवार बूंदी के प्रेमचंद जी जैन ठोला मध्य प्रदेश फिरोजाबाद के निर्मल जैन सह परिवार पहुंचे
गुरु का आशीश प्राप्त कर बहुत प्रसन्न हुए गुरु आशीष से मन बहुत हर्षित हुआ
वर्षा योग समिति द्वारा राजस्थान भक्तों महिलाओं का भी तिलक माला पगड़ी पहनाकर समिति द्वारा जोरदार स्वागत सम्मान किया सभी को एक घड़ी भेंट की
मुनि ने अपार भक्तों को संबोधित करते हुए बताया ईश्वर की भक्ति हाथों से दिया गया दान माता-पिता और गुरु का आशीष जीवन में सबसे अमूल्य उपहार है इनका आशीष सदैव साथ रहने से संसार की बाधाये कभी उत्पन्न नहीं होती सदा मंगल ही मंगल होता हैऐसा मुनि ने अपने उद्बोधन में बताया

महावीर कुमार जैन सरावगी जैन गजट संवाददाता नैनवा जिला बूंदी राजस्थान

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here