पुष्पदंत सागर जी महाराज का भिंड नगर मैं हुआ मंगल प्रवेश भिंड नगर मैं विराजमान संतो का हुआ वात्सल्य मिलन एवं सकल जैन समाज ने की मंगल आगवानी
आगरा से पद विहार करते हुए आ रहे पुष्पगिरी तीर्थ प्रणेता गढ़ाचार्य पुष्पदंत सागर जी महाराज ससंघ का 31 दिसम्बर को भिंड नगर हुआ आगमन सकल जैन समाज सहित भिंड नगर मैं विराजमान आचार्य विनीश्चय सागर जी महाराज ससंघ एवं मुनि श्री विनय सागर जी महाराज ससंघ ने की दादा गुरु की अगवामी, भिंड नगर मैं मनाया जाऐगा दादा गुरु पुष्पदंत सागर जी महाराज का 71 वॉ अवतरण दिवस