गुवाहाटी: पूर्वोत्तर प्रदेशीय दिगंबर जैन महिला संगठन के तत्वधान में गुवाहाटी जैन समाज की महिलाओं का एक समूह विभिन्न धार्मिक स्थानों के दशनाथ के लिए रवाना हुआ। गुवाहाटी रेलवे स्टेशन से आज सराई घाट ट्रेन के जरिए 55 महिलाओं का समूह रवाना हुआ जिसमें पुरुष भी शामिल है। यह समूह वर्धमान से बस द्वारा सम्मेद शिखरजी की वंदना कर अन्य धार्मिक स्थानो के दर्शन लाभ लेकर आगामी 19 अगस्त को पारसनाथ से गुवाहाटी पहुंचेगा। इस अवसर पर दिगंबर जैन पंचायत गुवाहाटी के मंत्री वीरेंद्र कुमार सरावगी, संयुक्त मंत्री जय कुमार छाबड़ा, महावीर भवन के महामंत्री विजय कुमार गंगवाल आदि लोगों ने यात्रा में शामिल सभी लोगों को तिलक लगाकर व माला पहनकर स्वागत किया। इस यात्रा को सफलतापूर्वक आयोजन कराने में संगठन की सभी सदस्याओं का सराहनीय सहयोग रहा। यह जानकारी संगठन की ओर से जारी एक प्रेस विज्ञप्ति द्वारा दी गई है।।
Unit of Shri Bharatvarshiya Digamber Jain Mahasabha