द्वारा महावीर सरावगी संवाददाता नैनवा जिला बूंदी राजस्थान
1 मई बुधवार 2024
गणाचार्य 108 विराग सागर महाराज के परम पावन शिष्य प्रवचन केसरी विश्रांत सागर महाराज का संगम कॉलोनी जबलपुर से मडिया जी के
दिगंबर जैन मंदिर में भव्य अगवानी जगह-जगह पर पाद पक्षालन के साथ गाजे बाजे के साथ मंगल प्रवेश हुआ
महाराज ने धर्म सभा को संबोधित करते हुए बताया दिगंबर जैन साधु भयंकर तपती हुई भूमि पर पैदल बिहार धर्म प्रभावना के लिए करते हैं
मुनि ने धर्म सभा को यह भी बताया कि आज के पंचम काल में धर्म का मार्ग बताने वाले दिगंबर साधु हैं वही सांसारिक प्राणी को धर्म का शत उपदेश देकर कल्याण का मार्ग प्रदर्शित करते हैं
मुनि ने छोटे-छोटे बच्चों को कच्ची खुमार की मिट्टी की तरह होना बताया जिस प्रकार खुमार कच्ची मिट्टी से चाहै जैसे बर्तनों का निर्माण कर सकता है उसी प्रकार इस अवस्था में बच्चों को जिधर चाहे उधर मोडा जा सकता है धर्म का मार्ग का यही एक उपदेश का कारण बताया
मुनि ने यह भी बताया कि जिन बच्चों ने भगवान का अपने हाथों से अभिषेक करना प्रारंभ कर दिया वह जीवन में कभी शराब की बोतल को छुएंगे नहीं और धर्म के मार्ग पर चलकर परिवार जनों का व जैन समाज का नाम रोशन करेंगे
इस कारण दिगंबर साधु गांव गांव में जिनालय में पहुंचकर धर्म शंत उपदेश का मार्ग प्रदर्शित करते हैं
मुनि ने यही एक कल्याण का मार्ग बताया
महावीर कुमार जैन सरावगी जैन गजट संवाददाता नैनवा जिला बूंदी राजस्थान