प्रसिद्ध समाजसेवी इन्जी पीसी छाबड़ा चुने गए राष्ट्रीय उपाध्यक्ष जैन इन्जिनियरिंस सोसायटी इन्टरनेशनल फांण्डेसन (रजिस्टर्ड) जयपुर को दी इन्स्टीट्यूसन ऑफ इन्जिनियरिंस (इन्डिया) द्वारा स्थापित सलेक्शन कमेटी के निर्णय अनुसार आऊट स्टेंडिंग/इमिनेन्ट इन्जिनियर के लिए चुना गया

0
59

दी इन्स्टीट्यूटसन आफ इंजीनियरिस इंडिया द्वारा महत्वपूर्ण चुनाव में प्रसिद्ध समाजसेवी इन्जी पीसी छाबड़ा व एक अन्य को इनकी सेवाएं को देखते हुए निर्वाचित किया गया है जिसके फलस्वरूप तथा राजस्थान राज्य स्टेट सेन्टर कमेटी द्वारा स्वीकृत किया गया इन्जी छाबड़ा अगले दो वर्ष 2023-25 के लिए अन्डर रूल दी इन्स्टीट्यूसन ऑफ इन्जिनियरिंस (इन्डिया) के 3(ए)(ऐट) के तहत राजस्थान राज्य स्टेट कमेटी के लिए सदस्य के रुप में अपनी सेवाएं इन्स्टीट्यूसन आफ इंडिया के लिए प्रदान करेंगे
दी इन्स्टीट्यूसन ऑफ इन्जिनियरिंस इन्डिया भारत वर्ष की एक मात्र अधिकृत 101 वर्ष पुरानी संस्था है जिसमें सभी विषयों के अभियन्ता पूरे भारत वर्ष एवं कई अन्य देशों को तकनीकी सेवाएं प्रदान करती है तथा कई देश सदस्य होने के साथ अपने देश में तकनीकी ज्ञानों का विस्तार एवं आदान-प्रदान करती हैं भारत वर्ष व राजस्थान राज्य के कई शहरों में चेप्टर स्थापित है जिसका राज्य स्तरीय मुख्यालय जयपुर में अपने स्वयं के भवन में स्थापित है।

राजाबाबु गोधा जैन गजट संवाददाता राजस्थान

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here