प्राणिक हीलिंग कैंप का हेल्थ वर्कशाप का आयोजन

0
90

गुवाहाटी:आचार्य श्री प्रमुख सागर महाराज के 50वें स्वर्ण जयंती महोत्सव के अवसर पर प्राणिक हीलिगं कैंप का हेल्थ वर्कशाप काआयोजन किया गया। जिसे सीखने के लिए आपकी इच्छा और आपके हाथों की जरूरत है। जिसके द्वारा दर्द के शिकार रोगियों के लिए दर्द से मुक्ति का प्रोग्राम का आयोजन किया गया। गठिया,वात,मधुमेह ,रक्तचाप,पीठ दर्द, माइग्रेन इत्यादि के रोगी बिना पेन किलर भी अपनी दर्द की बीमारी से मुक्ति पा सकते हैं। इस हेल्थ वर्कशाप में रोगी किस तरह से खुद को बिना दवा भी दर्द मुक्त कर सकता है। इस अवसर पर सोमवार को एटी रोड स्थित महावीर भवन धर्म स्थल में एक विशेष दर्द निवारक प्रशिक्षण वर्कशॉप का आयोजन किया गया। कार्यक्रम को डॉ सपना पाटनी ने प्रस्तुत किया। इस अवसर पर डॉक्टर सपना ने उर्जा शरीर की जानकारी, दृह्रदय ध्यान( मानसिक शांति एवं एकाग्रता हेतु), बच्चों के मानसिक विकास के लिए, हाई बीपी , हृदय रोग, कब्ज, गैस, एसिडिटी आदि जैसी सेकडो़ जीवन शैली की बीमारियों की जानकारी दी। इस अवसर पर समाज के गणमान्य लोगों के अलावा काफी संख्या में स्थानीय लोग उपस्थित थे। यह जानकारी समाज के प्रचार-प्रसार विभाग के मुख्य संयोजक ओम प्रकाश सेठी एवं सहसंयोजक सुनील कुमार सेठी द्वारा दी गई है।

सुनील कुमार सेठी
प्रचार प्रसार विभाग, श्री दिगंबर जैन पंचायत , गुवाहाटी(असम)

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here