पिंजरा पोल गौ शाला में गौ सेवा कर मनाया मकर संक्रांति एवं दान पुण्य दिवस

0
85

जयपुर में जैन युवा महासभा ग्रामीण जोन महामंत्री अमन जैन कोटखावदा के नेतृत्व में पिंजरापोल गौ शाला में मूक जानवरों एवं गायों को हरा चारा व गुड़ खिलाकर मकर संक्रान्ति एवं दान पुण्य दिवस मनाया इस पावन अवसर पर राजस्थान जैन युवा महासभा प्रतापनगर अध्यक्ष पारस जैन महामंत्री त्रिलोक चंद जैन, कोषाध्यक्ष अनमोल सेठी, निर्मल जैन, जितेन्द्र लाम्बा, राजस्थान जैन युवा महासभा ग्रामीण महामंत्री अमन जैन कोटखावदा आदि उपस्थित रहे।

राजाबाबु गोधा जैन गजट संवाददाता राजस्थान

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here