इंदौर
सुमतिधाम में ऐतिहासिक
श्रमणों का महाकुंभ एवं पट्टाचार्य पदारोहण महोत्सव संपन्न होने के बाद श्रमण संस्कृति के महामहिम पट्टाचार्य विशुद्ध सागर जी महाराज ससंघ आज मंगलवार को शाम 4:00 बजे सुमतिधाम
गांधी नगर से बिहार कर दिगंबर जैन आदिनाथ जिनालय छत्रपति नगर पहुंचेंगे। जिनालय ट्रस्ट के अध्यक्ष भूपेंद्र जैन ने बताया कि आचार्य श्री के आने के बाद यहां आचार्य श्री के आशीर्वचन एवं गुरु भक्ति होगी। धर्म समाज प्रचारक राजेश जैन दद्दू ने बताया कि आचार्य संघ का
रात्रि विश्राम भी छत्रपति नगर में ही होगा। आचार्य संघ बुधवार 6 मई को प्रातः 6 बजे कंचनबाग स्थित समोशरण मंदिर के लिए बिहार होगा वहां आचार्य श्री के मंगल प्रवचन एवं आहार चर्या होगी। 2 दिन पश्चात आचार्य श्री ससंघ उज्जैन के लिए बिहार करेंगे।
Unit of Shri Bharatvarshiya Digamber Jain Mahasabha