भौम्या जी महाराज के मनाया फागोत्सव
श्रद्धालुओ ने खेली चंग डफ के संग फूलों की होली
भोमिया जी महाराज का हुआ फाल्गुनिया श्रृंगार
जयपुर मनिहारो के रास्ते स्थित 250 वर्ष पुराना भौम्या जी महाराज मंदिर में हर वर्ष की भाती इस वर्ष भी रंगा रंग फूलों का फागोत्सव आयोजित किया । समाज सेवी गोविंद नाटाणी ने बताया कि इस 250 वर्ष पुराने मंदिर में फूलों से भव्य सजावट की गई, भक्तों ने भोमिया जी महाराज के संग गुलाल, फूलों, गुलाल गोटे से होली खेली । राजस्थान के प्रसिद्ध कलाकारों द्वारा गणेश वंदना के साथ फागोत्सव का शुभारंभ हुआ भजन गायको ने अपनी एक से बढ़कर एक फाल्गुनी रचनाएं सुनाकर भक्तों को नाचने पर मजबूर कर दिया इस मौके पर भक्तों द्वारा पुष्प वर्षा इत्र वर्षा होती रही । सभी भक्तजनों को पर्यावरण एवं जल संरक्षण हेतु जागृत किया होली पर जल संरक्षण हेतु लोगों को शपथ दिलाई । कार्यक्रम में शहर के जन प्रतिनिधि सहित अनेक गणमान्य व्यक्ति उपस्थित रहे और उनके द्वारा भगवान की भव्य आरती की। कार्यक्रम में अखिल भारतीय नाटाणी परिवार समिति के राष्ट्रीय महामंत्री दीनदयाल नाटाणी सहित अमिताभ गुप्ता (चिंटू) त्रिलोक नाटाणी राजेश नाटाणी सहित कई गणमान्य व्यक्ति उपस्थित रहे